Begin typing your search above and press return to search.

Railway Jobs 2025: रेलवे कोच फैक्ट्री में निकली 1,010 बंपर वैकेंसी! 10वीं-12वीं पास करें फटाफट आवेदन, बिना एग्जाम सीधी भर्ती

Railway Jobs 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है! रेलवे कोच फैक्ट्री में 1,010 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती शुरू है। 10वीं-12वीं पास उम्मीदवार 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। जानें चयन प्रक्रिया, योग्यता और सैलरी।

Railway Jobs 2025: रेलवे कोच फैक्ट्री में निकली 1,010 बंपर वैकेंसी! 10वीं-12वीं पास करें फटाफट आवेदन, बिना एग्जाम सीधी भर्ती
X
By Ragib Asim

Railway Jobs 2025: अगर आप भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये मौका बिल्कुल न गंवाएं। रेलवे बोर्ड ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (RCF) में 1,010 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। 10वीं और 12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इन पदों पर कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, चयन सीधे शॉर्टलिस्टिंग के आधार पर होगा।

  • आवेदन की अंतिम तारीख: 11 अगस्त 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: https://apprenticeblw.in

पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

  • 10वीं पास (साइंस के साथ) या
  • 12वीं पास उम्मीदवार
  • ITI (नेशनल या स्टेट सर्टिफिकेट) धारकों को प्राथमिकता

आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 22 वर्ष

(आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी)

चयन प्रक्रिया

  • कोई परीक्षा नहीं
  • शॉर्टलिस्टिंग
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल जांच

सैलरी / स्टाइपेंड

योग्यता स्टाइपेंड (प्रति माह)

  • 10वीं पास फ्रेशर्स ₹6,000
  • 12वीं पास फ्रेशर्स ₹7,000
  • ITI पास उम्मीदवार ₹7,000

आवेदन शुल्क

  • सिर्फ ₹100
  • सभी कैटेगरी के लिए एक जैसा शुल्क

कौन से ट्रेड्स में हो रही है भर्ती?

रेलवे कोच फैक्ट्री के इन अप्रेंटिस पदों में वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, कारपेंटर, और मेकैनिक जैसे ट्रेड्स में भर्ती की जाएगी। यह भर्ती युवाओं को तकनीकी कौशल के साथ रोजगार का बेहतर अवसर दे रही है।

RCF भर्ती 2025 उनके लिए सुनहरा मौका है जो 10वीं/12वीं या ITI करके नौकरी की तलाश में हैं। बिना परीक्षा, केवल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप से सीधी भर्ती हो रही है। ऐसे में 11 अगस्त से पहले आवेदन जरूर करें और सरकारी नौकरी की पहली सीढ़ी चढ़ें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story