Begin typing your search above and press return to search.

रेड के दौरान दिवार फांद कर भागने की फिराक में थे TMC विधायक..ED की टीम ने किया गिरफ्तार

रेड के दौरान दिवार फांद कर भागने की फिराक में थे TMC विधायक..ED की टीम ने किया गिरफ्तार
X
By Madhu Poptani

West Bengal SSC scam: बंगाल में स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती घोटाले मामले में ED ने जांच तेज कर दी हैं,..इसी कड़ी में सोमवार को राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान विधानसभा क्षेत्र से TMC के विधायक जीवन साह के घर रेड मारने पहुंची इस दौरान विधायक जी ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की..तब ईडी की टीम ने उन्हें पास के खेत से दौड़ाकर पकड़ लिया. बतादें की विधायक साह ने अपने फोन को तालाब में फें ककर सबूत मिटाने की भी कोशिश की, लेकिन ED ने दोनो मोबाइलों को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया हैं.. माना जा रहा है कि फोन में भर्ती घोटाले से जुड़े कई सबूत हो सकते है .

ED के अधिकारियों ने कहा कि साह और उनके करीबियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी.वहीं अधिकारियों को शक है की भर्ती घोटाले के में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग हुई है.और इससे जुड़े पैसों से जुड़े वित्तीय लेन देन के सबूत साहा और उनके सहयोगियों के पास हो सकते हैं.

वहीं गिरफ्तारी के बाद साह को पूछताछ के लिए कोलकाता लाया गया है.जहा से उन्हें ईडी कोर्ट में पेश करेंगी ED के मुताबिक इस घोटाले की जांच के दौरान कई बड़े नाम सामने आ सकते है... बतादें कि पिछले 2 सालों में टीएमसी के कई बड़े नेताओं पर शिकंजा कस चुका है. 2022 में शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य को CBI ने गिरफ्तार किया था. 2023 में टीएमसी युवा नेता कुन्तल घोष और अब जीबन कृष्ण साहा पर कार्रवाई हुई है.

बतातें चले की ED की टीम विधायक कृष्ण साहा के मुर्शिदाबाद स्थित आवास के अलावा रघुनाथगंज में उनके ससुराल औप बिरभूम जिले में उनके PA के घर पर भी छापेमारी कर रही है.. इससे पहले भी साह और उनके परिवार से इस मामले में पूछताछ हो चुकी है,,ईडी ने उनकी पत्नी से भी सवाल जवाब कर चुकी है..

Next Story