Rahul Gandhi Train Journey: फोटो में देखें राहुल गांधी की रेल यात्रा: स्टूडेंट्स को बांटे चॉकलेट और नमकीन, किसी ने मांगा ऑटोग्राफ
Rahul Gandhi Train Journey: बिलासपुर के तखतपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बिलासपुर से रायपुर तक का सफर ट्रेन में किया। राहुल ने इंटरसिटी एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में यात्रा किया।

Rahul Gandhi Train Journey: रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने आज बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा ट्रेन में की। राहुल गांधी बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास के एस-1 कोच में सवार हुए, उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें
अपनी इस यात्रा को लेकर राहुल गांधी ने लिखा- बिलासपुर से रायपुर तक की एक छोटी सी ट्रेन यात्रा - सफ़र के दौरान कई सहयात्रियों से मिलने का मौका मिला और काफ़ी बातें भी हुईं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी पूरे समय कोच में घूमते रहे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान किसी ने राहुल गांधी से ऑटोग्राफ लिया तो राहुल ने किसी को पेंटिंग बनाकर दी। ट्रेन में सफर कर रहे स्टूडेंट्स को राहुल गांधी ने चॉकलेट और चिप्स भी खरीद कर दिया।
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें
राहुल गांधी के साथ सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि सफर के दौरान राहुल गांधी लगभग पूरे समय लोगों से बातचीत करने में व्यस्त रहे। राहुल सहयात्रियों से उनका हालचाल पूछते रहे। इस दौराने वे बीच में एक दो बार उठकर गेट पर भी गए और बाहर स्टेशन पर खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के ट्रेन से सफर करने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग अलग-अगल रेलवे स्टेशनों पर आकर खड़े गए हो गए थे। राहुल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उन स्टेशनों पर भी खड़ी थी, जहां इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं था। राहुल गांधी जिस कोच में सफर कर रहे थे, उसकी कोच में महिला हॉकी खिलाड़ी भी सफर कर रही थीं। राहुल ने उनसे भी चर्चा की और राज्य में खेल मैदान आदि की जानकारी ली।
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें
राहुल गांधी की इंटरसिटी एक्सप्रेस में बिलासपुर से रायपुर तक की यात्रा के दौरान की तस्वीरें