Begin typing your search above and press return to search.

Putin India Visit Hotel: दिल्ली के सबसे सुरक्षित चाणक्य सुइट में ठहरे हैं राष्ट्रपति पुतिन, एक रात का किराया जानकर चौंक जाएंगे आप!

Putin India Visit Hotel: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर दिल्ली के ITC Maurya होटल के चाणक्य सुइट में ठहरे हैं। जानिए इस प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया और लग्जरी सुविधाएं।

Putin India Visit Hotel: ITC मौर्या के चाणक्य सुइट में ठहरे हैं राष्ट्रपति पुतिन, एक रात का किराया जानकर चौंक जाएंगे आप!
X
By Ragib Asim

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर यानी गुरुवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है, इसलिए पूरी दुनिया की नजर इस यात्रा पर टिकी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली अहम बातचीत से लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम तक सब कुछ चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच आम लोगों के मन में एक सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है कि इतने बड़े वैश्विक नेता आखिर दिल्ली में किस होटल में ठहरते हैं और वहां एक रात का किराया कितना होता है। पुतिन के ठहरने के लिए राजधानी के सबसे हाई-प्रोफाइल होटलों में से एक को चुना गया है, जहां इससे पहले भी कई विश्व नेता रुक चुके हैं।

ITC Maurya Chanakya Suite: यहीं ठहरे है रूस के राष्ट्रपति पुतिन
दिल्ली में पुतिन के ठहरने की व्यवस्था बेहद लग्जरी और हाई-सिक्योरिटी वाले ITC मौर्या होटल में की गई है। पुतिन इस होटल के सबसे प्रीमियम और सुरक्षित माने जाने वाले चाणक्य सुइट में रुकेंगे। यही होटल पहले भी कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों और चीन, रूस समेत दुनिया के कई बड़े नेताओं की मेज़बानी कर चुका है। ITC Maurya का ग्रैंड प्रेसिडेंशियल फ्लोर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सुरक्षा, गोपनीयता और सुपर-लक्ज़री सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
Chanakya Suite Price: एक रात का किराया 8 से 10 लाख रुपये
अगर बात इस सुइट के किराये की करें तो ITC मौर्या के प्रेसिडेंशियल फ्लोर यानी ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया आम तौर पर 8 से 10 लाख रुपये के बीच रहता है। यह किराया सीजन, सुरक्षा जरूरतों और विशेष प्रोटोकॉल के अनुसार और भी बढ़ सकता है। पुतिन जैसा VVIP मेहमान ठहरता है तो इसमें अतिरिक्त सिक्योरिटी और कस्टमाइज्ड सर्विस पैकेज भी जोड़ा जाता है, जिससे कुल खर्च और भी ज्यादा हो जाता है।
Chanakya Suite Facilities: शाही लग्जरी के साथ हाई-लेवल सिक्योरिटी
चाणक्य सुइट को सिर्फ लग्जरी के लिए नहीं बल्कि हाई लेवल की सुरक्षा और आराम के लिए डिजाइन किया गया है। इस सुइट में बुलेटप्रूफ ग्लास, हाई-एंड एक्सेस कंट्रोल, 24×7 बटलर सर्विस, प्राइवेट जिम, सौना और स्टीम रूम, मास्टर बेडरूम के साथ अलग गेस्ट रूम, 12-सीटर डाइनिंग एरिया, स्टडी रूम और विशाल लिविंग एरिया मौजूद है। इसके गलियारों और दीवारों पर देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकारों की कलाकृतियां लगी हैं, जो इसे एक लग्जरी आर्ट गैलरी जैसा रूप देती हैं। लगभग 4,600 वर्ग फुट में फैला यह सुइट साल 2007 में डिजाइन किया गया था और इसका नाम महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य के नाम पर रखा गया है।
Putin Security Preparation: होटल से लेकर रूट तक हाई अलर्ट
पुतिन के भारत दौरे से पहले उनकी रूसी सुरक्षा टीम पहले ही दिल्ली पहुंच चुकी थी और ITC मौर्या होटल के चाणक्य सुइट समेत सभी कार्यक्रम स्थलों का गहन निरीक्षण कर लिया गया है। होटल के अंदर और बाहर मल्टी-लेयर सिक्योरिटी, एक्सेस कंट्रोल सिस्टम और टेक्निकल सर्विलांस को एक्टिव कर दिया गया है, ताकि राष्ट्रपति की सुरक्षा और गोपनीयता पूरी तरह सुनिश्चित की जा सके। ITC मौर्या का चाणक्य सुइट दशकों से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की पहली पसंद रहा है और अमेरिकी राष्ट्रपति से लेकर कई वैश्विक नेताओं तक यहां ठहर चुके हैं

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story