Begin typing your search above and press return to search.

Putin Visit to India: पुतिन का भारत दौरा, 25 से ज्यादा समझौते तय, 10 सरकारी और 15 व्यापारिक डील पर लगेगी मुहर, पढ़ें पूरी डिटेल

Putin Visit to India: व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच 25 से ज्यादा समझौते होने की उम्मीद है। 10 सरकारी और 15 व्यापारिक डील पर हस्ताक्षर होंगे, साथ ही परमाणु ऊर्जा और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

Putin Visit to India: पुतिन का भारत दौरा, 25 से ज्यादा समझौते तय, 10 सरकारी और 15 व्यापारिक डील पर लगेगी मुहर, पढ़ें पूरी डिटेल
X

Putin Visit to India: पुतिन का भारत दौरा, 25 से ज्यादा समझौते तय, 10 सरकारी और 15 व्यापारिक डील पर लगेगी मुहर, पढ़ें पूरी डिटेल

By Ragib Asim

Putin Visit to India: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के आधिकारिक दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं और इस यात्रा के दौरान भारत-रूस संबंधों में अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक और रणनीतिक पैकेज सामने आने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच कुल 25 से ज्यादा समझौतों पर मुहर लग सकती है, जिनमें 10 समझौते सीधे दोनों सरकारों के बीच होंगे जबकि 15 अहम व्यापारिक डील भी साइन की जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन खुद इन सरकारी समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। इस हाई-प्रोफाइल दौरे का मुख्य फोकस द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करना, निवेश बढ़ाना और वैश्विक मंच पर दोनों देशों के रणनीतिक तालमेल को और गहराई देना है।

India Russia Trade Deal: आर्थिक साझेदारी को नई ऊंचाई देने की तैयारी
व्लादिमीर पुतिन की नई दिल्ली यात्रा का सेन्टर पॉइंट भारत और रूस के बीच आर्थिक साझेदारी का एक्सपेंशन रहेगा। भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में सरकारी स्तर पर 10 समझौतों के अलावा 15 बड़े व्यापारिक सौदों पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। फार्मा, कृषि, कृषि उत्पाद, उर्वरक, इंजीनियरिंग सामान और आईटी सेक्टर को इन डील्स का प्रमुख लाभ मिलने की संभावना है। दोनों देशों के नेता आपसी व्यापार को मौजूदा स्तर से आगे ले जाने के रोडमैप पर भी चर्चा करेंगे ताकि आने वाले वर्षों में आर्थिक सहयोग को रणनीतिक साझेदारी में बदला जा सके।
Nuclear Energy Cooperation: परमाणु ऊर्जा और नए रिएक्टर पर होगी बातचीत
भारत-रूस शिखर सम्मेलन के दौरान असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग भी एजेंडे में प्रमुखता से शामिल रहेगा। पहले से जारी परमाणु परियोजनाओं के अलावा नए रिएक्टरों पर भी बातचीत हो सकती है। रूस भारत में छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों के विकास के लिए तकनीकी सहयोग बढ़ाने को तैयार है। इसे दोनों देशों के दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा साझेदारी के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे भारत की भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को स्थिर और सुरक्षित रूप से पूरा करने में मदद मिलेगी।
Global Issues चर्चा में: यूक्रेन, अमेरिका और यूरेशिया की स्थिरता पर मंथन
दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ वैश्विक हालात पर भी गंभीर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन युद्ध, अमेरिका के साथ संबंध, यूरेशियन क्षेत्र की स्थिरता और वैश्विक वित्तीय सहयोग जैसे संवेदनशील विषयों पर अपने-अपने एप्रोच साझा करेंगे। शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी पुतिन के सम्मान में एक निजी रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे, जहां रणनीतिक और कूटनीतिक मुद्दों पर खुलकर विचार-विमर्श होने की संभावना है।
Big Russian Delegation: सात मंत्री और बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल साथ आएगा
राष्ट्रपति पुतिन के साथ इस दौरे पर रूस का एक बेहद शक्तिशाली प्रतिनिधिमंडल भी आ रहा है जिसमें उनकी सरकार के सात मंत्री शामिल हैं। इस दल में रूस के रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक के गवर्नर जैसे अहम पदों पर बैठे अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा जो दोनों देशों के उद्योग जगत के बीच सीधे सहयोग और निवेश साझेदारी को नई दिशा देगा। पुतिन ने भारत आने से पहले साफ कहा है कि वह रूसी बाजारों में भारतीय आयात का दायरा और ज्यादा बढ़ाने पर जोर देंगे।
Putin Statement: भारत-रूस संबंध बेहद मजबूत, व्यापार में तेजी
भारत दौरे से पहले आयोजित VTB निवेश फोरम में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत का मुख्य केंद्र भारतीय आयात और आर्थिक सहयोग का विस्तार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और चीन दोनों के साथ रूस का द्विपक्षीय व्यापार पिछले तीन वर्षों में तेजी से बढ़ा है। पुतिन के मुताबिक, फार्मा, कृषि, इंजीनियरिंग और आईटी जैसे सेक्टर भविष्य में भारत-रूस व्यापार के सबसे बड़े ग्रोथ इंजन बनेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इस दौरे से नागरिक परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे पारंपरिक सहयोग क्षेत्रों को नई गति मिलेगी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story