Begin typing your search above and press return to search.
Putin India Visit: भारत दौरे पर अपनी सबसे सुरक्षित कार "Aurus Senat" में चलेंगे पुतिन, जानिए क्यों इसे कहा जाता है दुनिया की सबसे अभेद्य लिमोजीन
Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 4 दिसंबर को भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं और हमेशा की तरह उनके साथ उनकी बेहद सुरक्षित और लग्जरी लिमोजीन ‘Aurus Senat’ भी दिल्ली आ रही है।

Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज 4 दिसंबर को भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच गए हैं और हमेशा की तरह उनके साथ उनकी बेहद सुरक्षित और लग्जरी लिमोजीन ‘Aurus Senat’ भी दिल्ली आ रही है। करीब 4 साल बाद यह पुतिन का भारत दौरा है, जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, ऊर्जा, व्यापार और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पुतिन का पूरा सुरक्षा काफिला हर अंतरराष्ट्रीय यात्रा में इसी कार के इर्द-गिर्द घूमता है, क्योंकि यह गाड़ी दुनिया की सबसे सुरक्षित राष्ट्रपति कारों में गिनी जाती है।
क्यों खास है ‘Aurus Senat’?
Aurus Senat पूरी तरह रूस में बनी लग्जरी और आर्मर्ड लिमोजीन है , इसे खासतौर पर राष्ट्रपति और शीर्ष सरकारी अधिकारियों के लिए डिजाइन किया गया है। इसे अक्सर “Russian Rolls-Royce” भी कहा जाता है। पहले पुतिन जर्मनी की Mercedes-Benz जैसी विदेशी कारों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन 2018 में Aurus लॉन्च होने के बाद उन्होंने पूरी तरह देसी रूसी राष्ट्रपति कार को अपना लिया। यह कार मॉस्को के ‘Cortege Project’ के तहत तैयार की गई थी, जिसका मकसद रूस की अपनी हाई-सिक्योरिटी राष्ट्रपति कार बनाना था। आज यह कार रूस के शक्ति प्रदर्शन और तकनीकी आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुकी है।
सुरक्षा खूबियां: क्यों इसे कहा जाता है ‘लगभग अभेद्य’?
Aurus Senat को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी बड़े आतंकी हमले या युद्ध जैसे हालात में भी राष्ट्रपति को पूरी तरह सुरक्षित रख सके। पूरा ढांचा हाई-लेवल बुलेटप्रूफ आर्मर से बना है, जो हाई-कैलिबर गोलियां और आर्मर-पियर्सिंग राउंड तक झेल सकता है। इसमें मिसाइल और ड्रोन अटैक से बचाव की क्षमता, भारी धमाकों को सहने वाली बॉडी, और स्पेशल ब्लास्ट-रेजिस्टेंट फ्लोर दी गई है।
इस कार के टायर पंचर होने के बाद भी हाई-स्पीड पर चल सकते हैं, यानी हमला होने पर भी काफिला रुके नहीं। अगर कार पानी में गिर जाए तो यह कुछ समय तक तैर भी सकती है। केमिकल या गैस अटैक से बचाव के लिए इसके केबिन में अलग से एयर-फिल्ट्रेशन और सीलबंद प्रेसर सिस्टम मौजूद है, ताकि अंदर बैठा व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित रहे।
Aurus Senat की कीमत और लग्जरी फीचर्स
Aurus Senat की आम कीमत लगभग 18 करोड़ रूबल (करीब 2.10 करोड़ रुपये) बताई जाती है, लेकिन पुतिन के स्पेशल प्रेजिडेंशियल वर्जन की कीमत इससे कई गुना ज्यादा मानी जाती है। इसके इंटीरियर में प्रीमियम लेदर सीट्स, हाई-ग्रेड वुड पैनल, एडवांस क्लाइमेट कंट्रोल, और हाई-लेवल एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन सिस्टम दिया गया है, जिससे पुतिन चलते-फिरते भी दुनिया भर से सुरक्षित बातचीत कर सकें।
तकनीकी रूप से इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 हाइब्रिड इंजन दिया गया है जो भारी वजन के बावजूद कार को जबरदस्त पावर देता है। यह लिमोजीन कुछ ही सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जो इसे दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मर्ड कारों में शामिल करती है।
भारत दौरे पर Aurus Senat का महत्व
दिल्ली की सड़कों पर Aurus Senat का दिखना सिर्फ एक सुरक्षा व्यवस्था नहीं, बल्कि रूस के तकनीकी आत्मनिर्भरता और शक्ति प्रदर्शन का प्रतीक भी होता है। विदेश यात्राओं में पुतिन अकसर अपनी ही कार का इस्तेमाल कर यह संदेश देते हैं कि उनकी सुरक्षा किसी विदेशी सिस्टम पर निर्भर नहीं है। भारत यात्रा के दौरान भी यह लिमोजीन कूटनीतिक ताकत, भरोसे और रणनीतिक साझेदारी का साइलेंट मैसेज देती है।
पुतिन की Aurus Senat सिर्फ एक लग्जरी कार नहीं, बल्कि चलती-फिरती हाई-सिक्योरिटी फोर्ट्रेस है। भारत दौरे पर इस कार की मौजूदगी जहां सुरक्षा के लिहाज से अहम है, वहीं यह रूस की टेक्नोलॉजिकल ताकत और राष्ट्रपति की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का भी प्रदर्शन है।
Next Story
