Begin typing your search above and press return to search.
Pushkar Mela 2025: 15 करोड़ का घोड़ा, 23 करोड़ का भैंसा बने आकर्षण का केंद्र, मेले में दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक
Pushkar Mela 2025: राजस्थान के अजमेर ज़िले में चल रहा पुष्कर मेला इस बार चर्चा में है। 15 करोड़ रुपये का घोड़ा शहबाज़, 11 करोड़ का बादल और 23 करोड़ रुपये का भैंसा अनमोल मेले के आकर्षण बने हैं।

Pushkar Mela 2025: राजस्थान के अजमेर ज़िले में हर साल लगने वाला मशहूर पुष्कर मेला इस बार फिर सुर्ख़ियों में है। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लगने वाला यह मेला धार्मिक आस्था, परंपरा और व्यापार का खूबसूरत संगम है। एशिया के सबसे बड़े पशु मेलों में शामिल पुष्कर मेला इस साल अपने बेशकीमती पशुओं के कारण लाइम लाइट में है, यहां 15 करोड़ रुपये का घोड़ा और 23 करोड़ रुपये का भैंसा देखने के लिए दर्शकों भारी भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से आए पशुपालक, पर्यटक और श्रद्धालु राजस्थान की लोक-संस्कृति और रंगीन परंपराओं का यह उत्सव देखने पहुंच रहे हैं।
शहबाज़: 15 करोड़ रुपये का मारवाड़ी घोड़ा
मेले में इस बार सबसे ज़्यादा चर्च ‘शहबाज़’ की है, शाहबाज़ मारवाड़ी नस्ल का एक शानदार घोड़ा है। इसके मालिक गैरी गिल के मुताबिक, शहबाज़ की कीमत 15 करोड़ रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि शहबाज़ अभी सिर्फ़ ढाई साल का है लेकिन अब तक कई शो जीत चुका है। इसकी कवरिंग फ़ीस 2 लाख रुपये है और अब तक 9 करोड़ तक के ऑफर मिल चुके हैं।
इस नौजवान घोड़े का वंश राजस्थानी मारवाड़ी नस्ल के बेहतरीन घोड़ों में गिना जाता है। मालिक का कहना है कि इसके प्रजनन पर ही करीब दो लाख रुपये का खर्च आता है। लोग सिर्फ़ इसकी एक झलक पाने के लिए लाइन में लगकर इंतज़ार करते हैं।
बादल: 11 करोड़ का अनुभवी घोड़ा
मेले का दूसरा सितारा है बादल जो पहले ही 285 घोड़ों का पिता बन चुका है। यह उसका तीसरा पुष्कर मेला है और अब तक 11 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मिल चुके हैं लेकिन मालिक ने साफ़ कहा कि बादल बिकाऊ नहीं है। घोड़े की देखभाल शाही अंदाज़ में की जाती है, और उसे मेले का गौरव कहा जा रहा है।
अनमोल: 23 करोड़ का भैंसा
राजस्थान के ही एक पशुपालक का भैंसा अनमोल इस बार मेले की सबसे बड़ी सनसनी बन गया है। इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मालिक के मुताबिक अनमोल की परवरिश राजसी ठाठ बाठ से होती है। उसे हर रोज़ दूध, देसी घी और सूखे मेवे खिलाए जाते हैं। भैंसे की काया और चमक देखने के लिए देशभर से लोग पहुंच रहे हैं।
राणा: उज्जैन का 25 लाख रुपये का दमदार भैंसा
उज्जैन का भैंसा राणा भी इस साल चर्चा में है। 25 लाख रुपये कीमत वाले इस भैंसे का वज़न लगभग 600 किलोग्राम है, लंबाई आठ फ़ीट और ऊंचाई साढ़े पांच फ़ीट है। राणा को रोज़ाना 1,500 रुपये तक का भोजन दिया जाता है जिसमें दूध, घी, बेसन, अंडे और लीवर टॉनिक शामिल हैं। पशुपालक मीडिया को बताते हैं यह सिर्फ़ जानवर नहीं, घर का सदस्य है।
पुष्कर मेले की विरासत
पुष्कर मेला सिर्फ़ पशु व्यापार का सेंट नहीं है बल्कि राजस्थान की लोक आत्मा का उत्सव है। यहां ऊंट सजावट प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक पशु, अश्व नस्ल प्रतियोगिता और नागौर बैल मुकाबला जैसे पारंपरिक आयोजन होते हैं। A2 दूध के लिए मशहूर गिर गायों की अलग श्रेणी भी है जो डेयरी कारोबारियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है।
इस बार का मेला 23 अक्टूबर से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगा। आयोजन समिति के अनुसार अब तक 3,021 पशुओं का पंजीकरण हो चुका है, और पशुपालक समुदाय में इस मेले को लेकर काफी उत्साह है।
Next Story
