Begin typing your search above and press return to search.
Punjab Crime News: पंजाब में भूसे में छिपाकर रखी गई 15 किलो हेरोइन जब्त
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने ट्रैक्टर-ट्रेलर पर लदे भूसे में छिपाकर रखी गई 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है...

Fazilka News
Punjab Crime News: पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने ट्रैक्टर-ट्रेलर पर लदे भूसे में छिपाकर रखी गई 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, "सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में एसएसओसी फाजिल्का ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर 15 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।"
उन्होंने बताया कि यह बरामदगी भूसा लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी के दौरान हुई।
उन्होंने बताया कि पिछले 45 दिनों में फाजिल्का की काउंटर-इंटेलिजेंस विंग की स्पेशल सर्विसेज ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने 147 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
फाजिल्का के सदर पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और ड्रग सप्लाई चेन को बाधित करने के लिए जांच जारी है।
Next Story