Begin typing your search above and press return to search.
Punjab News: पंजाब में आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़, बब्बर खालसा के 4 गुर्गे गिरफ्तार, हथियार भी जब्त
Punjab News: पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि आतंकी मॉड्यूल को उसके आकाओं ने टारगेट किलिंग का काम सौंपा था।
Punjab News: पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के चार गुर्गों की गिरफ्तारी के साथ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि आतंकी मॉड्यूल को उसके आकाओं ने टारगेट किलिंग का काम सौंपा था।
डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''एक बड़ी सफलता में एसएएस नगर पुलिस ने एक आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और संगठन बाबर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है।''
मॉड्यूल को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा का समर्थन प्राप्त था जो इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की मदद से उन्हें रसद सहायता प्रदान कर रहा था। डीजीपी यादव ने आगे कहा कि पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता था।
Next Story