Punjab Flood : यह सरकार देगी बाढ़ पीड़ित किसानों को प्रति एकड़ 20,000 रुपए
Punjab Flood : पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य के किसानों को अब 20,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.

Punjab government : इस राज्य की सरकार बाढ़ पीड़ित किसानों को मुवाअजे के रूप में प्रति एकड़ 20,000 रुपए देगी. सरकार ने आज अपनी केबिनेट मीटिंग में किसानों के हक़ में यह बड़ा फैसला लिया है.
हम बात कर रहे हैं पंजाब के मान सरकार की.... बाढ़ से बर्बाद हुई फसलों का दर्द झेल रहे पंजाब के किसानों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को राहत की बड़ी घोषणा की.
पंजाब कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य के किसानों को अब 20,000 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा राशि देश भर में किसानों को मिलने वाली सबसे अधिक मदद मानी जा रही है.
सीएम मान बीते तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं. लेकिन वहां से ही उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया और किसानों के लिए इस पैकेज को मंजूरी दी. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर हाल में अपने अन्नदाताओं के साथ खड़ी है.
