Begin typing your search above and press return to search.

Punjab Farmer’s Protest: तीसरे दिन भी किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द

Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन आज यानी 30 सितंबर को तीसरे दिन में पहुंच चुका है। हाल की बाढ़ में हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता, एमएसपी की गारंटी, दिल्ली में आंदोलन के संबंध में मामलों को वापस लेने।

Punjab Farmer’s Protest: तीसरे दिन भी किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद्द
X
By S Mahmood

Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन आज यानी 30 सितंबर को तीसरे दिन में पहुंच चुका है। हाल की बाढ़ में हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता, एमएसपी की गारंटी, दिल्ली में आंदोलन के संबंध में मामलों को वापस लेने। साथ ही, इससे प्रभावित हुए किसानों के परिवारों के लिए मुआवजे और नौकरियों की मांग को लेकर किसान रेल रोको आंदोलन के तहत रेलगाड़ियों की पटरियों पर बैठे हुए हैं। पंजाब के अमृतसर में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसानों द्वारा बुलाया गया तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन 28 सितंबर को शुरू हुआ और आज तक जारी रहेगा।

रेलवे की सेवाएं हुईं प्रभावित

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि इसके कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। अब तक लगभग 90 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें और 150 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं। साथ ही, रेलवे के अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गईं, कई अन्य के रूट डायवर्ट कर दिए गए जबकि कुछ को शॉर्ट-टर्मिनेट कर दिया गया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिरोजपुर डिवीजन के तहत 91 ट्रेनें रद्द कर दी गईं, 48 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया, पांच को शॉर्ट-ऑरिजिनेट किया गया और 35 को डायवर्ट किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि 179 यात्री और 14 मालगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। शुक्रवार को किसानों ने चंडीगढ़-अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को भी सात घंटे तक जाम रखा।

ये संगठन कर रहे मांग

पंजाब में फरीदकोट, समराला, मोगा, होशियारपुर, गुरदासपुर, जालंधर, तरनतारन, संगरूर, पटियाला, फिरोजपुर, बठिंडा और अमृतसर समेत 20 जगहों पर आंदोलन चल रहा है। किसान मजदूर संघर्ष समिति सहित कई किसान समूह, भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी), भारती किसान यूनियन (एकता आज़ाद), आज़ाद किसान समिति, दोआबा, भारती किसान यूनियन (बेहरामके), भारती किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) और भारती किसान यूनियन (छोट्टू राम) विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं।

Next Story