बहू से अवैध संबंध! बेटे की हत्या के आरोप में फंसे पंजाब के पूर्व DGP, पूर्व मंत्री पत्नी समेत पांच पर FIR दर्ज, देखें मौत से पहले का वीडियो
Punjab News: पंचकूला पुलिस ने पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना समेत परिवार के पांच सदस्यों पर बेटे अकील अख्तर की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र का केस दर्ज किया। वायरल वीडियो बना आधार।

पंचकूला, 21 अक्टूबर। पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। पंचकूला पुलिस ने मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और बहु समेत परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या (धारा 103(1) BNS) और आपराधिक षड्यंत्र (धारा 61 BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।
पड़ोसी की शिकायत से खुला मामला
मामले की शुरुआत तब हुई जब अकील अख्तर के पड़ोसी शमसुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को एक विस्तृत शिकायत दी। शमसुद्दीन ने आरोप लगाया कि अकील की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि साजिश का नतीजा है। शिकायत में कहा गया कि अकील की पत्नी और उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे, और पूरे षड्यंत्र में पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं।
मौत से पहले का वीडियो बना आधार
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया, जिसमें खुद अकील अख्तर ने अपने परिवार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। वीडियो में अकील ने कहा था कि उसके पिता और पत्नी के बीच रिश्ते “गलत दिशा” में जा रहे हैं, और उसे डर है कि परिवार उसके खिलाफ कुछ साजिश कर सकता है।
16 अक्टूबर की रात अकील की पंचकूला स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिवार ने इसे दवाइयों की ओवरडोज बताया था, लेकिन अब पुलिस ने वीडियो और गवाह के बयान को आधार बनाकर हत्या का मामला दर्ज किया है।
धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
पुलिस ने यह एफआईआर पंचकूला के मनसा देवी थाना में दर्ज की है। मोहम्मद मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और पुत्रवधू पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की निम्न धाराएं लगाई गई हैं...
धारा 103(1): हत्या (Murder)
धारा 61: आपराधिक षड्यंत्र (Criminal Conspiracy)
पुलिस अब वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच करा रही है और मोबाइल रिकॉर्ड व डिजिटल साक्ष्यों को भी सुरक्षित किया गया है।
पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे के खुलासे , होश उड़ जाएँगे अकील की बाते सुन कर pic.twitter.com/qpuLezl9Lw
— Gurpreet Garry Walia (@garrywalia_) October 18, 2025
पंचकूला पुलिस ने बनाई SIT
मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है, जिसकी निगरानी ACP रैंक के अधिकारी करेंगे। टीम को निर्देश दिया गया है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और वैज्ञानिक पद्धति से की जाए ताकि न तो कोई निर्दोष फँसे और न ही कोई दोषी बच सके।
Video और आरोपों से बढ़ीं पूर्व DGP की मुश्किलें
इस मामले ने पंजाब पुलिस और राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। पूर्व DGP और उनकी पत्नी पर लगे “परिवार के भीतर अवैध संबंध” और हत्या साजिश के आरोप बेहद गंभीर हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगर वीडियो की पुष्टि हो जाती है, तो यह केस संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आएगा और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज़ हो सकती है।
पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के परिवार पर लगे हत्या और अवैध संबंध के आरोपों ने पंजाब की राजनीति और पुलिस महकमे दोनों को हिला दिया है। वीडियो की जांच और SIT की रिपोर्ट आने तक यह मामला सुर्खियों में बना रहेगा।
