Begin typing your search above and press return to search.

India Pakistan Tensions: BSF जवान गलती से पाकिस्तान सीमा में गया, पाक रेंजर्स ने पकड़ा, बांधी आंखों पर पट्टी! पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत

India Pakistan Tensions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक संवेदनशील घटना सामने आई है। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF (सीमा सुरक्षा बल) का एक जवान गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया, जहां उसे पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।

India Pakistan Tensions: BSF जवान गलती से पाकिस्तान सीमा में गया, पाक रेंजर्स ने पकड़ा,  बांधी आंखों पर पट्टी! पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत
X
By Ragib Asim

India Pakistan Tensions: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक संवेदनशील घटना सामने आई है। पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में भारत- पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात BSF (सीमा सुरक्षा बल) का एक जवान गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गया, जहां उसे पाक रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।

घटना की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने बताया कि BSF की 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह बुधवार को ड्यूटी के दौरान नो मैन्स लैंड में किसानों पर नजर रखते हुए पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गए। वह वर्दी में थे और सर्विस राइफल के साथ थे।

कैसे हुई घटना?

  • कांस्टेबल पीके सिंह फसल काट रहे किसानों के साथ तैनात थे।
  • वह धूप से बचने के लिए पेड़ की छांव में बैठने गए, लेकिन वह ग़लती से जीरो लाइन पार कर गए।
  • पाकिस्तान की तरफ कंटीली तारें नहीं लगी हैं, जिससे भ्रम की स्थिति बन गई।
  • जवान को पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया।

क्या हो रहा है अब?

  • BSF और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग जारी है।
  • कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर प्रयास हो रहे हैं ताकि जवान को जल्द सुरक्षित रिहा कराया जा सके।
  • अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और आमतौर पर आपसी बातचीत से सुलझ जाती हैं।

इस घटना का बड़ा संदर्भ क्या है?

यह घटना उस वक्त हुई है जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़े रुख अपनाए हैं — जैसे:

  • सिंधु जल समझौता अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है।
  • पाकिस्तान से आतंकवाद पर निर्णायक कार्रवाई की मांग की जा रही है।
  • भारत का रुख अब "आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकते" पर आधारित है।

क्या हैं सुरक्षा संबंधी चुनौतियां?

  • नो मैन्स लैंड में किसानों को स्पेशल परमिट पर खेती की इजाजत है।
  • इस दौरान BSF के जवान 'किसान गार्ड' के रूप में उनके साथ रहते हैं।
  • सीमा पर स्पष्ट demarcation न होने से ऐसी गलतियां संभव हैं।
  • पाकिस्तानी सीमा में कंटीली तारें न होने के कारण भ्रम की स्थिति बनती है।

हालांकि यह घटना एक मानवीय त्रुटि का उदाहरण है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के वर्तमान तनावपूर्ण माहौल में इसका राजनयिक महत्व भी है। भारत सरकार अपने जवान की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story