Begin typing your search above and press return to search.

Pulwama Accident : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 लोगों की मौत, कई अन्य लोग हुए घायल

Pulwama Accident : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार सुबह जिले के अवंतीपोरा इलाके में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है।

Pulwama Accident : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 लोगों की मौत, कई अन्य लोग हुए घायल
X
By NPG News

Pulwama Accident : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां शनिवार सुबह जिले के अवंतीपोरा इलाके में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य यात्री घायल हो गए हैं। यात्रियों इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी यात्री बिहार के रहने वाले हैं। यह दर्दनाक हादसा पुलवामा के नेशनल हाईवे-44 में झेलम ब्रिज के पास हुआ है। राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी बस पलट गई।

क्या है पूरा मामला

एक स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवंतीपोरा इलाके के गोरीपोरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर राज्य सड़क परिवहन निगम की बस पलट गई है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। बस हादसा के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में मरने वाले चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे। इनमें से 2 लोग कटिहार, 1 लोग पश्चिमी चंपारण जबकि 1 किशनगंज के रहने वाले थे।

कुछ अन्य यात्रियों की हालत गंभीर

बता दें कि हादसे में कई अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत नाजुक होने के कारण मरने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Next Story