Begin typing your search above and press return to search.

Priyanka Gandhi Son Wedding : गांधी-वाड्रा परिवार में गूंजेगी शहनाई: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की अवीवा बेग संग सगाई, जानें कौन हैं नई बहू

Priyanka Gandhi Son Wedding : नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवारों में से एक, गांधी-वाड्रा परिवार से एक बेहद सुखद खबर सामने आ रही है।

Priyanka Gandhi Son Wedding : गांधी-वाड्रा परिवार में गूंजेगी शहनाई: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की अवीवा बेग संग सगाई, जानें कौन हैं नई बहू
X

Priyanka Gandhi Son Wedding : गांधी-वाड्रा परिवार में गूंजेगी शहनाई: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की अवीवा बेग संग सगाई, जानें कौन हैं नई बहू

By UMA

Rehan Vadra Engagement : नई दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवारों में से एक, गांधी-वाड्रा परिवार से एक बेहद सुखद खबर सामने आ रही है। कांग्रेस की कद्दावर नेता और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा तथा रॉबर्ट वाड्रा के बड़े बेटे रेहान राजीव वाड्रा जल्द ही परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, रेहान ने अपनी लॉन्ग-टाइम फ्रेंड और दिल्ली की रहने वाली अवीवा बेग के साथ सगाई कर ली है। यह समारोह दिल्ली में बेहद सादगी और गोपनीयता के साथ आयोजित किया गया, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और बेहद करीबी मित्र ही शामिल हुए। हालांकि, वाड्रा परिवार ने अभी तक इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं।

Rehan Vadra Engagement : महज 24 साल की उम्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रेहान वाड्रा अपनी मां या मामा राहुल गांधी की तरह राजनीति में सक्रिय होने के बजाय कला की दुनिया में नाम कमा रहे हैं। रेहान एक पेशेवर विजुअल आर्टिस्ट और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर हैं, जिनकी प्रदर्शनियों की सराहना कला समीक्षक भी कर चुके हैं। वहीं, उनकी मंगेतर अवीवा बेग भी दिल्ली के एक संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखती हैं और दोनों पिछले काफी समय से एक-दूसरे के करीब थे। अवीवा और रेहान की बॉन्डिंग को देखते हुए दोनों परिवारों ने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। अवीवा को कई मौकों पर परिवार के निजी कार्यक्रमों में भी देखा गया है, जिससे उनके और वाड्रा परिवार के बीच की नजदीकी पहले ही चर्चा का विषय बनी हुई थी।

रेहान और अवीवा की यह जोड़ी एक सुंदर मेल मानी जा रही है। जहां रेहान ने दून स्कूल और लंदन से अपनी पढ़ाई पूरी की है, वहीं अवीवा का शैक्षणिक और पारिवारिक बैकग्राउंड भी काफी मजबूत बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो शादी का भव्य समारोह अगले साल की शुरुआत में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें देश की राजनीति, व्यापार और कला जगत की दिग्गज हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। गांधी परिवार में लंबे समय बाद किसी शुभ कार्य की दस्तक ने कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों में भी उत्साह भर दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस खबर के वायरल होने के बाद लोग रेहान और अवीवा को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Next Story