Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj News: बंदर ने पेड़ से लुटाए 500-500 के नोट: लूटने के लिए मची होड़, देखें वीडियो

Bandar Ne Lutaye Paise: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बंदर ने पेड़ के ऊपर से 500-500 के नोट उड़ा दिए। जिसे लूटने की होड़ मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Prayagraj News: बंदर ने पेड़ से लुटाए 500-500 के नोट: लूटने के लिए मची होड़, देखें वीडियो
X

Prayagraj News

By Chitrsen Sahu

Bandar Ne Lutaye Paise: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बंदर ने पेड़ के ऊपर से 500-500 के नोट उड़ा दिए। जिसे लूटने की होड़ मच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बंदर ने की 500-500 के नोटों की बारिश

यह पूरा मामला सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने का है, जहां एक बंदर ने गाड़ी के डिग्गी से 500-500 के नोटों का बंडल निकाल लिए। इसके बाद पेड़ पर चढ़ गया और उसमें लगा रबर को हटाकर नोटों को उड़ा दिया। जिसे लूटने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

जमीन की रजिस्ट्री के लिए आया था वसीम

जानकारी के मुताबिक, सोरांव तहसील के गंगानगर जोन में सोमवार को मोहम्मद वसीम जमीन की रजिस्ट्री के लिए आया था। वसीम अपनी गाड़ी के डिग्गी में 50-50 हजार के दो बंडल अपने साथ आए थे, वह गाड़ी खड़ी जैसे ही तहसील के अंदर गए उतने में बंदर उछल कूद करते वहां आ पहुंचा और गाड़ी की डिग्गी के अंदर रखा 1 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया।

रबर को काटकर हवा में उड़ा दिए नोट

आसपास मौजूद लोगों ने देखा कि बंदर पेड़ पर नोटों का बंडल लिए बैठा है, जब लोगों ने शोर मचाया तो वह पेड़ के और ऊपर जा बैठा। इस दौरान उसने बैग से रुपए निकाल लिए और नोटों में लगा रबर को काटकर नोटों को हवा में उड़ा दिया। देखते ही देखते पेड़ के ऊपर से नोटों की बारिश होने लगी। इस दौरान पैसे लूटने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सोच में पड़ गया वसीम

इधर वसीम को यकिन ही नहीं हो रहा था कि बंदर ने उसकी गाड़ी के डिग्गी से पैसों से भरा बैग कैसे निकाला। जब बंदर पेड़ के ऊपर से नोटों की बारिश कर रहा था, तब वसीम वहां टक लगाए देखता रहा। वहीं मौके पर मौजूद एक सख्य ने बताया कि बंदर पहले आया, फिर उसने गाड़ी का डिग्गी खोलकर नोटों से भरा बैग निकाल लिए और पेड़ पर चढ़कर पैसे लूटा दिए।

Next Story