Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj Crime News: बदायूं के बाद प्रयागराज में दो मासूमों की हत्या, बुआ ने भतीजों को उतारा मौत के घाट

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं के बाद अब प्रयागराज में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बुआ ने पीटकर अपने 2 मासूम भतीजों की हत्या कर दी। पीड़ित भतीजों की उम्र 3 साल और 5 साल थी।

Prayagraj Crime News: बदायूं के बाद प्रयागराज में दो मासूमों की हत्या, बुआ ने भतीजों को उतारा मौत के घाट
X
By Ragib Asim

Prayagraj Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं के बाद अब प्रयागराज में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक बुआ ने पीटकर अपने 2 मासूम भतीजों की हत्या कर दी। पीड़ित भतीजों की उम्र 3 साल और 5 साल थी। आरोपी बुआ की मानसिक हालत खराब बताई जा रही है। मासूमों की मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में स्थित हरगढ़ गांव की है। यहां 35 वर्षीय पूजा का किसी बात पर अपनी भाभी पार्वती से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद वह आपा खो बैठी और अपने भाई संजय के 2 बच्चों लकी (5) और अभी (3) को लकड़ी की पटरी से पीटकर घायल कर दिया। जब परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वे घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पूजा लगभग 10 साल से मानसिक रूप से बीमार है। उसके भाई और मृतक बच्चों के पिता संजय मुंबई में मजदूरी करते हैं और बच्चों की मौत की खबर सुनने के बाद गांव आ रहे हैं।

बदायूं में क्या हुआ है?

बदायूं में मंगलवार शाम को सैलून चलाने वाले साजिद ने अपने पड़ोसी परिवार के 2 मासूम बच्चों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। साजिद 5,000 रुपये उधार मांगने के बहाने घर आया था और तबीयत ठीक न होने की बात कहकर ऊपरी मंजिल पर चला गया। यहां उसने चाकू से गला रेतकर 2 मासूम बच्चों की हत्या कर दी, वहीं तीसरे बच्चे पर भी हमला किया। पुलिस ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story