Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व DGP के बेटे की संदिग्ध मौत पर बवाल: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले सिरिंज के निशान, क्या जहर देकर की गई थी हत्या?

पूर्व DGP के बेटे की संदिग्ध मौत पर बवाल: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले सिरिंज के निशान, क्या जहर देकर की गई थी हत्या?
X
By Ashish Kumar Goswami

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बता दें कि, अकील अख्तर की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें अख्तर के दाएं बाजू पर कोहनी से करीब 7 सेंटीमीटर नीचे एक सिरिंज का निशान मिला है।

शुरुआती पीएम रिपोर्ट में यह बात तो सामने आई थी कि अकील ड्रग्स के आदी थे, लेकिन इस बात का कहीं भी ज़िक्र नहीं है कि, इसके लिए अकील किसी इंजेक्शन का उपयोग करते थे। जिससे अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर अकील के बाजू पर यह निशान कहाँ से और कब आया? जिसके बाद पुलिस अब इसकी जांच में जुटी है।

अकील का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें कि, बीते दिनों सोशल मीडिया पर अकील का एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। जिसमें वे अपने परिवार पर हत्या जैसी साजिश रचने का आरोप लगाते हैं। वीडियो में अकील ने कहा कि, 'उसके पिता और पत्नी के बीच रिश्ते 'गलत दिशा' में जा रहे हैं, और उसे डर है कि परिवार उसके खिलाफ कुछ साजिश कर सकता है।

इन पर मामला दर्ज

आपको बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया है और इस वीडियो के सामने आने के बाद अकील के परिवार के पांच सदस्यों पर हत्या (धारा 103(1) BNS) और आपराधिक षड्यंत्र (धारा 61 BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसमें मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और बहू समेत परिवार के पांच सदस्यों के नाम शामिल है।

पूर्व डीजीपी ने तोड़ी चुप्पी

इधर, इस मामले को लेकर बीते मंगलवार को पंजाब के पूर्व डीजीपी ने अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि, मेरे बेटे को करीब 18 साल से साइकोटिक डिसऑर्डर (मनोरोगी) था और वो नशा भी करता था। 2007 में उसकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई थी।

उसकी मौत को लेकर लोग राजनीति कर रहे हैं। वो अक्सर नशे की हालत में हिंसक हो जाता था। एक बार मेरी बहू की जान जाते-जाते बची। तब मैंने खुद बेटे को पुलिस के हवाले किया था। हमारे परिवार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं, पुलिस की जांच में चंद दिनों बाद सबको सच और झूठ का पता लग जाएगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस खबर पर लगातार अपडेट्स जारी हैं।

Next Story