Begin typing your search above and press return to search.

Poorva Chaudhary UPSC: पिता RAS अफसर, लग्जरी लाइफ स्टाइल... कौन हैं पूर्वा चौधरी, जिसके UPSC में सिलेक्शन पर उठ रहे सवाल

Poorva Chaudhary UPSC: UPSC परीक्षा में राजस्थान की पूर्वा चौधरी ने 533वीं रैंक हासिल है. यूपीएससी में सिलेक्टेड होने पर पहले तो पूर्वा चौधरी अपने खूबसूरती को लेकर सुर्ख़ियों में आयी थी. पर अब उनके सलेक्शन में OBC सर्टिफिकेट के चलते सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है.

Poorva Chaudhary UPSC: कौन हैं पूर्वा चौधरी, जिसके UPSC में सिलेक्शन पर उठ रहे सवाल
X

Poorva Chaudhary UPSC

By Neha Yadav

Poorva Chaudhary UPSC: संघ लोक सेवा आयोग(Union Public Service Commission) यानी यूपीएससी(UPSC) ने हाल ही में सिविल सर्विसेस एग्जाम 2024(Civil Services Exam 2024) के रिजल्ट जारी किए हैं. इस परीक्षा में राजस्थान की पूर्वा चौधरी ने 533वीं रैंक हासिल है. यूपीएससी में सिलेक्टेड होने पर पहले तो पूर्वा चौधरी अपने खूबसूरती को लेकर सुर्ख़ियों में आयी थी. पर अब उनके सलेक्शन में OBC सर्टिफिकेट के चलते सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है.

कौन है पूर्वा चौधरी

दरअसल, पूर्वा चौधरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की रहने वाली है. पूर्वा चौधरी का जन्म हनुमानगढ़ जिले के बोलांवाली गांव में हुआ. उनके पिता एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारी है. उनके पिता का नाम ओमप्रकाश सहारण है. इन दिनों कोटपूतली में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं. पूर्वा चौधरी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

यूपीएससी एग्जाम में 533वीं रैंक किया हासिल

ग्रेजुएशन के दौरान ही पूर्व ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. और अपनी लगन व मेहनत से यूपीएससी एग्जाम क्रैक किया. यूपीएससी 2024 के फाइनल रिजल्ट में पूर्वा ने 533वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है. उन्हें लिखित परीक्षा में 771 नंबर और साक्षात्कार में 165 नंबर यानी कुल 936 नंबर मिला है. पढ़ाई के साथ साथ पूर्वा चौधरी फैशन में भी काफी आगे है. उनकी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है.

अब आयी विवादों में

ऐसे में यूपीएससी पास करते ही पूर्वा चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करने लगे और उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस से होने लगी. सोशल मीडिया पर हर तरफ उनकी खूबसूरती की चर्चा हो रही थी. वहीँ अब सोशल मीडिया पर उन पर पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नॉन-क्रीमी लेयर (एनसीएल) कोटे के दुरुपयोग के आरोप लगाए जा रहे हैं.

OBC-NCL सर्टिफिकेट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप

पूर्वा चौधरी की महंगी कार, महंगे हैंडबैग और लग्जरी लाइफ स्टाइल के चलते उनपर OBC-NCL सर्टिफिकेट का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है पूर्वा चौधरी के पिता बड़े अधिकारी हैं और उनके खुद की लग्जरी लाइफ स्टाइल है. तो वो OBC-NCL का लाभ कैसे ले सकती है. गरीबों का हक छिना जा रहा है. इनकी आय काफी काफी ज्यादा है. जबकि नॉन-क्रीमी लेयर में आने के लिए आय इससे कम होनी चाहिए.

पूर्वा चौधरी के पिता रास ने दी सफाई

वहीँ, अब पूर्वा चौधरी के पिता RAS ओमप्रकाश सहारण ने चुप्पी तोड़ी है. विवाद पर पूर्वा के पिता ओमप्रकाश सहारण ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोप गलत और आधारहीन हैं. उनकी बेटी ने कोई गलत काम नहीं किया है. सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के लिए अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, नियम के अनुसार, अगर कोई शख्स 40 साल की उम्र से पहले डायरेक्ट क्लास -1 या आरएएस जैसे पद पर भर्ती या प्रोमोशन पाता है तो उसके परिवार को ओबीसी एनसीएल सर्टिफिकेट का लाभ नहीं मिलता है. लेकिन वो 44 वर्ष की आयु में RAS बने हैं. ऐसे में उनकी बेटी OBC-NCL का लाभ ले सकती है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story