Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi Mann ki bat: छठ को विश्व धरोहर की सूची में कराएंगे शामिल: PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कही ये बातें

PM Modi Man ki bat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बड़ी बातें कहीं। पीएम ने कहा, भारत की संस्कृति को त्योहार जीवंत रखते हैं। छठ पर्व की चर्चा करते हुए कहा, दुनिया में महापर्व की भव्यता दिखेगी। छठ महापर्व को विश्व धरोहर की सूची में शामिल कराने की बात भी कही।

PM Modi Mann ki bat: छठ को विश्व धरोहर की सूची में कराएंगे शामिल: PM नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कही ये बातें
X
By Radhakishan Sharma

PM Modi Man ki Bat: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बड़ी बातें कही। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है। जब ऐसा होगा तो दुनिया के हर कोने में लोग इस महापर्व की भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर सकेंगे।

मन की बात कार्यक्रम के 126वें संस्करण में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण कोलकाता की दुर्गा पूजा यूनेस्को सूची का हिस्सा बन गई है। पीएम ने कहा, हमारे त्योहार और उत्सव भारत की संस्कृति को जीवंत रखते हैं। छठ पूजा कीचर्चा करते हुए कहा, छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित भव्य त्योहार है। पीएम ने देशवासियों से कहा, यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत सरकार भी छठ पूजा से जुड़े एक बड़े प्रयास में लगी हुई है।

दूसरी मर्तबे RSS की तारीफ, नि:स्वार्थ सेवा भाव के लिए किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दूसरी मर्तबे खुलकर प्रशंसा की है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से आरएसएस की प्रशंसा के बाद मन की बात में संघ की सेवा भावना और नि:स्वार्थ सेवा की चर्चा की। पीएम ने कहा, जब संघ की स्थापना हुई थी, तब देश सदियों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था और देश के स्वाभिमान व आत्मविश्वास को गहरी चोट पहुंची थी। दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता को पहचान के संकट से जूझना पड़ रहा था। संघ की स्थापना करने वाले सरसंघचालक डा केशवबलीराम हेडगेवार और आद्य सरसंघचालक माधवराव सदाशिव राव गोवलकर गुरुजी की प्रशंसा की। सेवाभावी संघ को लेकर पीएम ने कहा, देश में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आने पर आरएसएस के स्वयंसेवक सबसे पहले पहुंचते हैं। पीएम ने कहा, लाखों स्वयंसेवकों के हर कार्य और हर प्रयास में 'राष्ट्र प्रथम' की भावना सदैव सर्वोपरि रहती है।

वोकल फोर लोकल को खरीदारी का मंत्र बनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने वोकल फोर लोकल को खरीदारी का मंत्र बनाने का आह्वान किया। ठान लीजिए, हमेशा के लिए जो देश में तैयार हुआ है, वही खरीदेंगे। जब हम हम ऐसा करते हैं, तो हम सिर्फ कोई सामान नहीं खरीदते, हम किसी परिवार की उम्मीदों को जगाते हैं, किसी कारीगर की मेहनत को सम्मान देते हैं, किसी युवा उद्यमी के सपनों को पंख देते हैं।

गांधी जयंती पर खादी उत्पाद जरूर खरीदें

प्रधानमंत्री ने एक बार फिर स्वदेशी पर जोर देते हुए लोगों से दो अक्तूबर को गांधी जयंती पर खादी की कोई वस्तु खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, पिछले 11 वर्षों में खादी के प्रति आकर्षण में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी हुई है और इसकी बिक्री लगातार बढ़ रही है।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story