Begin typing your search above and press return to search.

Mann Ki Baat Income: PM मोदी के 'मन की बात' ने कमा लिए 34 करोड़! जानें PM मोदी के 'मन की बात' के कमाई की पूरी कहानी!

PM मोदी के 'मन की बात' रेडियो शो ने अब तक 34.13 करोड़ रुपये की कमाई की है। जानें, कैसे यह कार्यक्रम गांव-गांव तक पहुंचा और बना हिट।

Mann Ki Baat Income: PM मोदी के मन की बात ने कमा लिए 34 करोड़! जानें PM मोदी के मन की बात के कमाई की पूरी कहानी!
X
By Ragib Asim

Mann Ki Baat Income: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ न सिर्फ देशभर में करोड़ों लोगों तक पहुंचा है, बल्कि इसने कमाई के मामले में भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में शुरुआत से लेकर अब तक इस कार्यक्रम से कुल 34.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

कैसे हुई इतनी कमाई?

सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने राज्यसभा में बताया कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी के मौजूदा संसाधनों से तैयार होता है, यानी इसके लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं किया जाता। इसकी कमाई पारंपरिक रेडियो, टीवी प्रसारण और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए हुई है।

कब और कहां होता है प्रसारण?

‘मन की बात’ का पहला एपिसोड 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ था। इसे आकाशवाणी के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय नेटवर्क, दूरदर्शन चैनलों, DD Free Dish, और 92 निजी टीवी चैनलों पर दिखाया जाता है। इससे यह देश के दूर-दराज के गांवों तक भी पहुंचता है।

डिजिटल और सोशल मीडिया पर भी छाया

रेडियो और टीवी के अलावा, ‘मन की बात’ पीएमओ इंडिया, आकाशवाणी और प्रसार भारती के YouTube चैनलों पर भी लाइव आता है। यह प्रसार भारती के OTT प्लेटफॉर्म ‘वेव्स’ और ‘न्यूज ऑन AIR’ ऐप पर भी उपलब्ध है, जिसमें 260 से ज्यादा आकाशवाणी चैनल हैं। सोशल मीडिया पर भी फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) के जरिए इसे लाखों लोग सुनते और देखते हैं।

देश की आवाज बन चुका है 'मन की बात'

पिछले 10 सालों में ‘मन की बात’ ने खुद को एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित किया है, जहां पीएम मोदी देशवासियों से सीधे संवाद करते हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह रेडियो शो अब करोड़ों की कमाई के साथ देश के मीडिया इतिहास में अपनी खास जगह बना चुका है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story