Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi Kanpur Visit: कानपुर में पीएम मोदी की भावुक मुलाकात, आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार से मिले, कहा- "भारत की लड़ाई जारी रहेगी"

PM Modi Kanpur Visit: पीएम मोदी ने कानपुर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। भावुक क्षण में कहा- आतंकवाद के खिलाफ भारत की जंग जारी रहेगी।

PM Modi Kanpur Visit: कानपुर में पीएम मोदी की भावुक मुलाकात, आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार से मिले, कहा- भारत की लड़ाई जारी रहेगी
X
By Ragib Asim

PM Modi Kanpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। चकेरी एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने शुभम की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

शुभम द्विवेदी के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई, परिवार के सभी सदस्य भावुक हो गए और रोने लगे। उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए बहुत ही भावनात्मक क्षण था। प्रधानमंत्री ने हमारे दुख को साझा किया और कहा कि वह परिवार को हमेशा याद रखेंगे।" पीड़ित के पिता संजय द्विवेदी और पत्नी ने भी कहा कि प्रधानमंत्री ने बेहद संवेदनशीलता से बात की और घटना से व्यक्तिगत रूप से दुखी दिखे।

22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन, पहलगाम में आतंकवादियों ने एक काफिले पर हमला किया था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इनमें कानपुर निवासी 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी, और उनका अंतिम संस्कार 24 अप्रैल को किया गया।

पीएमओ को भेजा गया था आग्रह पत्र

कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर पीड़ित परिवार से मिलने का अनुरोध किया था। उन्होंने पीएम से 30 मई के दौरे में शुभम के परिजनों से मिलने की अपील की थी, जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया।

विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास

कानपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 47,573 करोड़ रुपये से अधिक की 15 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये योजनाएं उत्तर प्रदेश के लिए आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से मील का पत्थर बताई जा रही हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी की यह मुलाकात न केवल एक राजनीतिक संदेश, बल्कि संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक भी बन गई है। आतंकवाद से लड़ाई के साथ-साथ देश के शहीदों के परिवारों के प्रति भावनात्मक जुड़ाव भी उनके दौरे की अहम खासियत रहा।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story