Begin typing your search above and press return to search.

Brics Summit : जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

Brics Summit : 22-24 अगस्त के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री 25 अगस्त को ग्रीस का भी दौरा करेंगे...

Brics Summit : जोहान्सबर्ग पहुंचे पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
X

pm modi in johannesberg 

By Manish Dubey

Brics Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 22 अगस्त को 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के उप राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत किया।"

जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने कहा, ''मैं दक्षिण अफ़्रीका की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ़्रीका गणराज्य का दौरा कर रहा हूं। ब्रिक्स विभिन्न क्षेत्रों में एक मजबूत सहयोग एजेंडा अपना रहा है।''

उन्होंने आगे कहा, ''हम मानते हैं कि ब्रिक्स विकास की अनिवार्यताओं और बहुपक्षीय सिस्टम में सुधार सहित पूरे वैश्विक दक्षिण के लिए चिंता के मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श करने का एक मंच बन गया है।''

पीएम ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ब्रिक्स को सहयोग के भविष्य के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास की समीक्षा करने का एक उपयोगी अवसर प्रदान करेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 22-24 अगस्त के बीच ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद प्रधानमंत्री 25 अगस्त को ग्रीस का भी दौरा करेंगे।

Next Story