Begin typing your search above and press return to search.

काशी-विश्वनाथ कारिडोर बनाने वाले मजदूरों के साथ पीएम मोदी ने किया भोजन, पुष्पवर्षा की, साथ बैठकर फोटो सेशन कराया

काशी-विश्वनाथ कारिडोर बनाने वाले मजदूरों के साथ पीएम मोदी ने किया भोजन, पुष्पवर्षा की, साथ बैठकर फोटो सेशन कराया
X
By NPG News

वाराणसी, 13 दिसंबर 2021। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। इस दौरान वे इस भव्य परिसर के निर्माण और जीर्णाेद्धार में लगने वाले मजदूरों के साथ न केवल भोजन किया बल्कि उनके साथ फोटो सेशन कराया।

मजदूरों पर पुष्पवर्षा करने के बाद पीएम मोदी मजदूरों के बीच बैठे। फोटो सेशन होना था, लेकिन कुर्सियां बाधक बन रही थी। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बोलकर कुर्सियों को हटवाया और इसके बाद फोटो सेशन पूरा हुआ।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए। पीएम मोदी ने धाम परिसर में सोमवार को बड़े सम्मान के बाद कायाकल्प में लगे मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया।

मजदूरों पर पुष्पवर्षा, साथ में फोटो सेशन, अपने भाषण के दौरान उनका जिक्र और फिर भोजन करके उन्होंने जनमानस को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कारीगर-मजदूरों के साथ भोजन कर उन्हें अपनी बराबरी का दर्जा देने की कोशिश की।

Next Story