PM Modi Adampur Air Base: पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को संदेश! वायुसेना का जोश हाई
PM Modi Adampur Air Base: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एक ऐसा संदेश दिया जो राजनीतिक नहीं, रणनीतिक रूप से भी बेहद खास है. पीएम मोदी ने वहां जाकर जवानों से मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट X में शेयर की हैं.

PM Modi Adampur Air Base: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा कर एक ऐसा संदेश दिया जो राजनीतिक नहीं, रणनीतिक रूप से भी बेहद खास है. पीएम मोदी ने वहां जाकर जवानों से मिलने की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट X में शेयर की हैं.
बता दें की की यह दौरा इसलिए खास है क्योंकि यह उस समय हुआ जब पाकिस्तान की ओर से अफवाह फैलाई जा रही थी कि उसने भारत के इस सैन्य अड्डे पर हमला किया है और भारी नुकसान पहुंचाया है. लेकिन पीएम मोदी के वहां जाकर जवानों से मिलने और तस्वीरें साझा करने ने इन दावों को झूठा करार दिया.
इस यात्रा को भारत की ओर से एक शांत लेकिन प्रभावी जवाब के रूप में देखा जा रहा है. जब पाकिस्तान यह दिखाने की कोशिश कर रहा था कि भारत डरा हुआ है या नुकसान में है, तब प्रधानमंत्री का खुद वहां जाना इस बात का संकेत था कि भारत पूरी तरह सजग और सक्षम है.
PM मोदी ने जवानों से की बातचीत
प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से मुलाकात की, उनसे बातचीत की और ऑपरेशन सिंदूर के बाद की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने जवानों के साहस और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा “आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति आभारी रहेगा.”
PM मोदी ने जवानों से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट X में शेयर की हैं
सोमवार रात PM ने राष्ट्र को किया था संबोधित
यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार रात राष्ट्र को संबोधन के तुरंत बाद हुआ. उस संबोधन में उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी थी एक ऐसा ऑपरेशन जिसमें भारतीय सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पीएम मोदी ने बताया कि इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया था और हताशा में उसने भारत के नागरिक ठिकानों पर हमले किए. आगे PM मोदी ने कहा था कि “पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और आम नागरिकों को निशाना बनाया. लेकिन इस दुस्साहस में भी वह खुद को बेनकाब कर बैठा,”
आदमपुर एयरबेस का दौरा के जरिए भारत दुनिया को यह दिखाना चाहता है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा कर सकता है, साथ ही सैन्य ठिकानों को लेकर भी पूरी तरह तैयार है. पाकिस्तान में किए गए गए झूठे दावों और के बीच भारत के प्रधानमंत्री का सुबह-सुबह एक ऐसे एयरबेस पर पहुंचे. प्रधानमंत्री का यह दौरा जवानों का मनोबल बढ़ाने वाला कदम था, साथ ही पाकिस्तान को यह स्पष्ट संकेत था कि भारत निर्णायक एक्शन लेता है.
