Begin typing your search above and press return to search.

PM Kisan Maandhan Yojana: क्या है पीएम किसान मानधन योजना? कौन उठा सकता है लाभ?

PM Kisan Maandhan Yojana: खेती के काम में जितनी मेहनत होती है उससे ज्यादा किसान अपने भविष्य को लेकर चिंतित होते हैं। दिन रात खेत में पसीना बहाकर काम करने वाले छोटे किसान अपने बुढ़ापे को लेकर परेशान रहते हैं और उम्र बढ़ने के साथ उनके काम करने की क्षमता भी कम हो जाती है, आमदनी घटने लग जाती है।

PM Kisan Maandhan Yojana: क्या है पीएम किसान मानधन योजना? कौन उठा सकता है लाभ?
X

PM Kisan Maandhan Yojana

By Supriya Pandey

PM Kisan Maandhan Yojana: खेती के काम में जितनी मेहनत होती है उससे ज्यादा किसान अपने भविष्य को लेकर चिंतित होते हैं। दिन रात खेत में पसीना बहाकर काम करने वाले छोटे किसान अपने बुढ़ापे को लेकर परेशान रहते हैं और उम्र बढ़ने के साथ उनके काम करने की क्षमता भी कम हो जाती है, आमदनी घटने लग जाती है।

ऐसे में किसानों की जिंदगी सवारने के लिए केंद्र सरकार नई स्कीम लेकर आई है। किसानों के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और स्थिरता लाने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत की गई है जिसका मकसद है कि 60 साल के बाद भी किसानों के हाथ में हर महीने एक तय राशि पहुंचे ताकि वे आत्मनिर्भरता के साथ अपना जीवन जी सके। खास बात यह है कि इस स्कीम में ना सिर्फ किसान बल्कि उनकी पत्नी को भी पेंशन का लाभ मिलता है। जिससे किसान परिवार को सहारा मिलता है।

कब शुरू हुई ये योजना-

ये योजना 12 सितंबर 2019 को लॉन्च की गई थी। योजना को लागू करने का मकसद ये है कि सरकार छोटे किसानों को बुढ़ापे में लाभ पहुंचाना चाहती है। जिसकी वजह से किसान को हर माह एक निश्चित आय की प्राप्ति हो। इस योजना से किसानों को 60 साल पूरे होने पर 3 हजार रूपए प्रति माह पेंशन दी जाती है। यदि किसान का निधन हो जाता है तो उसके पत्नी को 1500 रूपए की पेंशन की राशि प्राप्त होगी। वहीं पत्नी का निधन हो जाने पर यह राशि उसके पति को प्राप्त होगी।

किसान को अपनी उम्र के हिसाब से देना होगा योगदान-

किसान को अपनी उम्र के हिसाब से हर माह 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक की राशि का योगदान देना होगा और सबसे खास बात यह है कि जितना किसान पैसा देंगे। सरकार भी उतना ही पैसा आपके खाते में इन्वेस्ट करेगी।

किसे मिल सकता है लाभ-

किसान की उम्र 18 से 20 साल के बीच होनी चाहिए उनके खुद के नाम पर कम से कम दो हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए पर शर्त ये है कि वो किसान आयकर दाता ना हो ना ही किसी सरकारी पेंशन योजना का सदस्य हो।

अब तक कितने किसान जुड़े-

सरकारी आंकड़े बताते हैं कि अगस्त 2024 तक 23.38 लाख किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं खासतौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में इसका रजिस्ट्रेशन हुआ है।

कैसे करें आवेदन-

सबसे पहले आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं आधार नंबर डालें और फॉर्म भरें। फिर ऑफलाइन किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाएं और पंजीयन कराएं। आवेदन के लिए आपके पास आधार कार्ड और बैंक पासबुक का होना जरूरी है इसके अलावा आपके उम्र का प्रमाण और मोबाइल नंबर भी जरूरी है।

Next Story