Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Rate on 29 July 2023: पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां चेक करें अपने जिले में तेल की कीमत

Petrol Diesel Rate Today 29 July 2023, Petrol Diesel Ka Rate, Aaj Petrol Diesel Ka Dam Kitna Hai, Petrol Diesel Prices Update 29 July 2023 No-Hike Price Today, Know Latest Petrol Diesel Rates

Petrol-Diesel Price 28 July 2023:  पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां चेक करें अपने जिले में तेल की कीमत
X
By Ragib Asim

Petrol Diesel Rate on 29 July 2023: देश में ईंधन के दाम हर दिन बदलते रहते हैं. यह कीमतें तेल कंपनियां तय करती हैं. ये कई चीजों पर निर्भर करती है. आज की बात करें तो शनिवार को देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. वहीं कई शहरों में दाम वहीं के वहीं बने हुए हैं. देश के चार महानगरों में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये लीटर तक मिल रहा है. वहीं दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर और डीजल 89.62 रुपये लीटर ​तक मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27 रुपये लीटर त​क मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये लीटर तक मिल रहा है.

क्या है कच्चे तेल का हाल?

आज यानि शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत में बढ़ते दर्ज की गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम 0.61 फीसदी की बढ़त देखी गई है. यह 80.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम अंतिम कारोबारी सप्ताह में 0.89 फीसदी की कमी देखने को मिल रही है. यह 84.99 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.

इन शहरों में बदले पेट्रोल डीजल के रेट

  • अमृतसर- पेट्रोल के दाम 27 पैसे सस्ता हुआ. यह 98.47 रुपये हो गया है. वहीं डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 88.83 रुपये लीटर तक पहुंच गया है.
  • आगरा- पेट्रोल के दाम आठ पैसे महंगा हुआ है. ये 96.38 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं डीजल 8 पैसे सस्ता होकर 89.55 रुपये लीटर तक पहुंच गया है.
  • अजमेर- यहां पर पेट्रोल के दाम 69 पैसे तक कम हुए हैं. ये 108.20 रुपये में मिल रहा है. वहीं डीजल 63 पैसे सस्ता होकर 93.47 रुपये लीटर तक बिक रहा है.
  • नोएडा- यहां पर पेट्रोल 34 पैसे सस्ता हो चुका है. ये 96.58 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं डीजल 33 पैसे तक सस्ता हो चुका है. ये 89.75 रुपये लीटर तक है.
  • गुरुग्राम- यहां पर पेट्रोल 4 पैसे तक सस्ता है. ये 96.85 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं डीजल 4 पैसे सस्ता हो गया है. इसकी कीमत 89.73 रुपये लीटर तक है.
  • लखनऊ- पेट्रोल के दाम 14 पैसे महंगा हो गया है. यह 96.57 रुपये तक पहुंच गया है. डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89.76 रुपये लीटर तक पहुंच गया है.
  • पटना- इसके अलावा पेट्रोल 88 पैसे सस्ता हो चुका है. यह 107.24 रुपये हो गया है. यहां पर डीजल 82 पैसे सस्ता हो गया है. यह 94.04 रुपये लीटर तक पहुंच चुका है.

इसे जांचे पेट्रोल के रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम विभिन्न शहरों के हिसाब से तय किए जाते हैं. ऐसे आम लोग केवल घर बैठे अपने शहर का सबसे लेटेस्ट फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं. एमएमएस के जारिए इसे जांचा जा सकता है. बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर संदेश भेज सकते हैं. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर संदेश भेजकर जानकारी ले सकते हैं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story