Petrol Diesel Rate on 01 August 2023: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां चेक करें अपने जिले में तेल की कीमत
Petrol Diesel Rate on 01 August 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. इसी के साथ भारतीय बाजार में भी तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है.
Petrol Diesel Rate on 01 August 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. इसी के साथ भारतीय बाजार में भी तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार को भी देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. वहीं कई शहरों तेल के दाम आज स्थिर रहे. इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई (WTI) की कीमतों में 0.16 फीसदी यानी 0.13 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ डब्ल्यूटीआई का भाव गिरकर 81.67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 0.67 फीसदी यानी 0.57 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा देखा गया. जिसके बाद ब्रेंट क्रूड का भा बढ़कर 85.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
यूपी के आगरा में पेट्रोल की कीमतों में मंगलवार को 0.09 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल का भाव बढ़कर 96.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम में 0.08 पैसे की बढ़त हुई है. अब यहां डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 29-28 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम गिरकर 97.11 और डीजल 90.30 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं नोएडा-लखनऊ और वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज स्थिर बनी हुई हैं. इन शहरों में पेट्रोल डीजल के दाम क्रमशः 96.76-89.93, 96.57-89.76 और 97.06-90.25 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
इनके अलावा राजस्थान के अलवर में पेट्रोल की कीमतों में 46 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. अब यहां पेट्रोल 108.66 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम यहां 42 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं. अब यहां डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बांसवाड़ा में भी पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे की कटौती हुई है. अब यहां पेट्रोल 109.22 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि डीजल के दाम में 31 पैसे की कटौती के बाद ये 95.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
दिल्ली समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में मंगलवार को तेल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर तो वहीं 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं. यहां डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर मिल रही है, जबकि डीजल का भाव यहां 92.76 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर बने हुए हैं.