Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price Today 27 August 2023: पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट, इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

Petrol Diesel Price Today 27 August 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए. कच्चे तेल की बात करें तो डब्ल्यूटीआई (WTI) के दाम में आज 0.99 प्रतिशत यानी 0.78 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है.

Petrol-Diesel Price 28 July 2023:  पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां चेक करें अपने जिले में तेल की कीमत
X
By S Mahmood

Petrol Diesel Price Today 27 August 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ गए. कच्चे तेल की बात करें तो डब्ल्यूटीआई (WTI) के दाम में आज 0.99 प्रतिशत यानी 0.78 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव बढ़कर 79.83 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 1.34 फीसदी यानी 1.12 डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर 84.48 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. भारत में भी कई शहरों में तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया. जबकि कई शहरों में आज भी तेल की कीमतें कम हुई हैं.

इन शहरों में बढ़े तेल के दाम

नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमशः 42 और 39 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद यहां दोनों की कीमत 97 और 90.14 रुपये लीटर हो गई है. आगरा में पेट्रोल-डीजल 43-43 पैसे महंगा होकर 96.63 और 89.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (रविवार) को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5-5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि बांसवाड़ा में पेट्रोल 65 तो डीजल 59 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके बाद इनकी कीमत क्रमशः 110.30 और 95.37 रुपये लीटर हो गई है. बारमेड़ में पेट्रोल 1.45 रुपये तो डीजल 1.31 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब यहां पेट्रोल 110.88 तो डीजल 95.90 रुपये लीटर मिल रहा है.

इन शहरों में घटे तेल के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 10-10 पैसे सस्ता हुआ है. अब यहां एक लीटर पेट्रोल 96.47 रुपये का तो डीजल 89.66 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि मिर्जापुर में पेट्रोल 12 तो डीजल 11 पैसे गिरकर 97.45 और 90.63 रुपये प्रति लीटर हो गया है. शामली में पेट्रोल 11 तो डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 96.80 और 89.97 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान के सिरोही में पेट्रोल 8 पैसे तो डीजल 6 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 110.68 और 95.72 रुपये लीटर हो गया है. जबकि उदयपुर में पेट्रोल 8 पैसे तो डीजल 7 पैसे सस्ता होकर 109.19 रुपये हो गया है. जबकि डीजल का भाव 94.37 रुपये लीटर हो गया है.

महानगरों में ये हैं तेल की कीमत

देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम स्थिर है. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल96.72 और 89.62 रुपये लीटर चल रहा है. जबकि मुंबई में इनकी कीमत क्रमशः 106.31 और 94.27 रुपये लीटर बनी हुई है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये तो डीजल 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है.

Next Story