Petrol Diesel Price Today 21 August 2023: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई भारी गिरावट, जानें पेट्रोल-डीजल का दाम
Petrol Diesel Price Today 21 August 2023: इंटरनेशनल मार्केट में रविवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. इस दौरान WTI क्रूड की कीमतों में 1.07 फीसदी यानी 0.86 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ.
Petrol Diesel Price Today 21 August 2023: इंटरनेशनल मार्केट में एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. रविवार को भी कच्चे तेल के दाम में इजाफा हुआ और सोमवार को भी क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ गईं. इसी के साथ भारत में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी. नई कीमतों में देश के कई शहरों में तेल की कीमतें कम हुई हैं तो कुछ शहरों में तेल के दाम आज भी बढ़ें हैं. कच्चे तेल की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) के दाम में सोमवार को 1.01 फीसदी यानी 0.82 डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है. इसके बाद WTI क्रूड के दाम बढ़कर 82.07 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.91 फीसदी यानी 0.77 डॉलर प्रति बैरल महंगा होकर 85.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया हैं.
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज (21 अगस्त) पेट्रोल 27 पैसे तो डीजल 26 पैसे सस्ता हुआ है. इसके बाद यहां तेल की कीमत क्रमशः 96.65 और 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं प्रयागराज में पेट्रोल 38 तो डीजल 37 पैसे प्रति लीटर गिरा है. इसके बाद यहां पेट्रोल का भाव 96.66 रुपये लीटर तो डीजल की कीमत 89.86 रुपये लीटर हो गई है. जबकि राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के दाम 11-11 पैसे कम होकर 96.47 और 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं मेरठ में पेट्रोल 8 पैसे तो डीजल 7 पैसे सस्ता हुआ है.
इसके बाद यहां पेट्रोल की कीमत 96.23 रुपये लीटर तो डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे तो डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां पेट्रोल 107.42 रुपये लीटर तो डीजल 94.21 रुपये लीटर हो गया है. जबकि गया में पेट्रोल के दाम 50 पैसे गिरकर 107.94 रुपये लीटर हो गए हैं, तो डीजल 74 पैसे सस्ता होकर 94.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 12 तो डीजल 11 पैसे गिरकर 107.95 और 94.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
महानगरों में क्या हैं तेल के दाम
देश के प्रमुख चार महानगरों में आज भी तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये में मिल रहा है तो डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का भाव 106.03 तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.74 रुपये चल रही है तो डीजल के लिए ये दाम 94.33 रुपये हैं.