Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Diesel Price Today 16 July 2023: तेल कंपनी ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां देखें शहर वाइज रेट लिस्ट

Petrol Diesel Price Today: देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय होते हैं. भारत की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल देती हैं, जिसके बाद पूरे देश में ईंधन के नए रेट लागू हो जाते हैं.

Petrol-Diesel Price 28 July 2023:  पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी, यहां चेक करें अपने जिले में तेल की कीमत
X
By Ragib Asim

Petrol Diesel Price Today: देश में हर रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय होते हैं. भारत की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर डाल देती हैं, जिसके बाद पूरे देश में ईंधन के नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी करने से पहले उस दिन इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव को देखा जाता है. कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव को जांचने के बाद ही फ्यूल की वास्तविक कीमत तय की जाती है. क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल का भाव हमेशा घटता-बढ़ता रहता है. इसलिए देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रोज बदलती हैं.

पुरानी व्यवस्था के अनुसार हर 15 दिनों के भीत पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है. मतलब, हर माह की एक और 16 तारीख को ईंधन के दाम नए सिरे से तय किए जाते थे, लेकिन जून 2017 से ईंधन के दाम निर्धारित करने का नया फॉर्मूला बनाया गया, जिसके तहत हर सुबह 6 बजे तेल के भाव में संशोधन किया जाता है.

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज

  • दिल्ली 96.72 रुपये 89.62 रुपये
  • मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
  • कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
  • चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
  • बेंगलुरु 101.94 रुपये 87.89 रुपये
  • हैदराबाद 109.66 रुपये 97.82 रुपये
  • भुवनेश्वर 103.19 रुपये 94.76 रुपये
  • चंडीगढ़ 96.20 रुपये 84.26 रुपये
  • लखनऊ 96.57 रुपये 89.76 रुपये
  • नोएडा 96.57 रुपये 89.96 रुपये
  • जयपुर 108.45 रुपये 93.72 रुपये
  • पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
  • गुरुग्राम 97.18 रुपये 90.05 रुपये
  • पोर्टब्‍लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये
  • तिरुवनंतपुरम 107.71 रुपये 96.52 रुपये

क्या है कच्चे तेल के दाम?

आपको बता दें कि आज यानी 16 जुलाई को ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. इस क्रम में डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil)1.91 प्रतिशत की कीमत के साथ 75.42 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) 1.83 प्रतिशत सस्ता हुआ और 79.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर से नीचे लुढ़क गई है.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story