Petrol Diesel Price Today 14 June 2023: कंपनियों ने अपडेट किए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए पेट्रोल–डीजल के लेटेस्ट रेट लिस्ट
Petrol Diesel Price Today 14 June 2023: यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol diesel prices) को लेकर आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दे की भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 15 जून के लिए पेट्रोल और डीजल के आज के भाव जारी कर दिए हैं।

Petrol Diesel Price Today 14 June 2023: यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों (petrol diesel prices) को लेकर आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दे की भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 15 जून के लिए पेट्रोल और डीजल के आज के भाव जारी कर दिए हैं। जिसमें आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वैश्विक बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का दौर जारी है. आज 15 जून यानी गुरुवार को भी कच्चे तेल के भाव में गिरावट देखी गई. इस क्रम में इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 73.19 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई 68.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ( नोएडा और ग्रेटर नोएडा ) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा उतार-चढाव देखा गया है.
देश भर में क्या हैं आज पेट्रोल और डीजल के भाव
सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए रेट अपडेट कर दिए हैं. नई रेट लिस्ट के अनुसार गौतम बुद्ध नगर में पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.76 रुपए लीटर हो गया है, डीजल भी यहां 18 पैसे चढ़ा है और 89.93 रुपए लीटर हो गया है. गाजियाबाद की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल के भाव क्रमशः 14 पैसे और 13 पैसे गिरे हैं और 96.44 रुपए लीटर और 89.62 रुपए लीटर हो गए हैं. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 38 पैसे गिरकर 107.74 रुपए लीटर और डीजल 35 पैसे सस्ता होकर 94.51 रुपए लीटर हो गया है.
देश में पेट्रोल और डीजल के रेट आज
- 1 दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
- 2 मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
- 3 कोलकाता 102.63 रुपये 94.24 रुपये
- 4 चेन्नई 106.03 रुपये 92.76 रुपये
- 5 नोएडा 96.76 रुपये 89.93 रुपये
- 6 गाजियाबाद 96.44 रुपये 89.62 रुपये
- 7 पटना 107.74 रुपये 94.51 रुपये
- 8 बेंगलुरु 101.94 87.89
- 9 गुरुग्राम 97.18 90.05
रोजाना सुबह 6 बजे बदल जाते हैं पेट्रोल और डीजल के भाव
आपको बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के नए रेट वाली लिस्ट जारी करती हैं. यह लिस्ट तेल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव के आधार पर बनाई जाती है. क्योंकि पेट्रोल व डीजल के खुदरा दाम के मुकाबले कच्चे तेल की कीमत काफी कम होती है. लेकिन तेल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद उसकी कीमत काफी बढ़ जाती है. बस यह वजह है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.
