Bihar Student Kidnap: अपहरण के बाद छात्रा के पिता को आयी 5 लाख की कॉल, जांच में जुटी पुलिस
Bihar Student Kidnap: बिहार के पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण की घटना प्रकाश में आई है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है...
Bihar Student Kidnap: बिहार के पटना जिला के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र से एक छात्रा के अपहरण की घटना प्रकाश में आई है। इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने छात्रा के पिता को फोन कर 5 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाली छात्रा सोमवार को कॉलेज गई थी, उसके बाद वह घर नहीं लौटी।
छात्रा के समय से वापस नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसी बीच अपहर्ताओं ने छात्रा के पिता को फोनकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। अपहर्ताओं ने समय और स्थान बाद में बताने की भी बात कही।
फुलवारीशरीफ के थाना प्रभारी सफीर आलम ने बताया कि छात्रा के परिजन के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस लापता छात्रा के मोबाइल का लोकेशन खंगाल रही है। मामले में पुलिस सभी कोणों पर जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में प्रेम प्रसंग को जोड़ कर भी जांच की जा रही है।