Begin typing your search above and press return to search.

Patanjali Product Ban: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, दिव्य फार्मेसी की 14 दवाओं का लाइसेंस सस्पेंड, देखिए लिस्ट

Patanjali Product Ban: योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। पहले प्रोडक्ट्स के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। इस मामले में आज 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।

Patanjali Product Ban: बाबा रामदेव को लगा बड़ा झटका, दिव्य फार्मेसी की 14 दवाओं का लाइसेंस सस्पेंड, देखिए लिस्ट
X
By Ragib Asim

Patanjali Product Ban: योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि समूह की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। पहले प्रोडक्ट्स के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। इस मामले में आज 30 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। अब कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पर रोक लगा दी गई है। इसे बाबा रामदेव को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने यह फैसला लिया है।

15 अप्रैल को रेगुलेटर ने लगाया बैन

उत्तराखंड ड्रग रेगुलेटर की तरफ से 15 अप्रैल को लिए गए इस फैसले में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की एक कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पर रोक लगा दी गई है। इनमें दमा, ब्रोनकाइटिस और डायबिटीज जैसी बीमारियों की दवाएं शामिल हैं। उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर के मिथिलेश कुमार ने अपने आदेश में कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग परमिट पर रोक तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

विज्ञापन मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के प्रवक्ता ने इस बारे में तुरंत टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पहले से बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण और पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के खिलाफ IMA (Indian Medical Association) की शिकायत पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। आईएमए ने अपनी शिकायत में कहा था कि पतंजलि ने अंग्रेजी दवाओं पर सवाल उठाए थे और अपने प्रोडक्ट्स के भ्रामक विज्ञापन रोकने के कोर्ट के आदेश को नहीं माना था। बाबा रामदेव ने कोर्ट में अपनी गलती मानी थी। उसके बाद उनकी कंपनी ने अखबारों में इस बार में सार्वजनिक माफी के विज्ञापन प्रकाशित किए। आज यानी 30 अप्रैल को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने की थी तल्ख टिप्पणी

भ्रामक विज्ञापन का यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस बात पर विचार कर रही है कि बाबा रामदेव के खिलाफ कोर्ट के आदेश के उल्लंघन का मामला चलाया जाएगा या नहीं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने प्रोडक्ट्स के भ्रामक विज्ञापन को रोकने के आदेश को नहीं मानने के लिए बाबा रामदेव को कड़ी फटकार लगाई थी।

इन दवाओं पर रेगुलेटर ने लगाया है बैन

उत्तराखंड औषधि नियंत्रण विभाग के लाइसेंस प्राधिकरण ने बाबा रामदेव की पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर रोक लगा दी है। दिव्य फार्मेसी की इन उत्पादों पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया है।

  • श्वासारि गोल्ड
  • श्वासारि वटी
  • श्वासारि प्रवाही
  • श्वासारि अवलेह
  • दिव्य ब्रोंकोम
  • मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर
  • लिपिडोम
  • बीपी ग्रिट
  • मधुग्रिट
  • मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर
  • लिवामृत एडवांस
  • लिवोग्रिट
  • आइग्रिट गोल्ड
  • पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story