Begin typing your search above and press return to search.

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा केस के बाद नियम में बदलाव, अब संसदीय वेबसाइट का पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे सांसद

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले से सबक लेते हुए अब लोकसभा सचिवालय ने लॉगिन पासवर्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अब सांसद अपने लॉगिन पासवर्ड को किसी और के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे।

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा केस के बाद नियम में बदलाव, अब संसदीय वेबसाइट का पासवर्ड शेयर नहीं कर पाएंगे सांसद
X
By Npg

Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले से सबक लेते हुए अब लोकसभा सचिवालय ने लॉगिन पासवर्ड को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, अब सांसद अपने लॉगिन पासवर्ड को किसी और के साथ शेयर नहीं कर पाएंगे।

सांसद का कोई भी निजी पीए अथवा कर्मचारी अथवा उनका कोई भी जानकार संसद की वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाएगा। उनकी आईडी और लॉगिन पासवर्ड मोबाइल के साथ लिंक होगा।

जब भी कोई सांसद लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए संसद की वेबसाइट को ओपन करेंगे तो उनके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को डालने के बाद ही सांसद वेबसाइट एक्सेस कर पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय ने सभी सांसदों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें सूचित किया है कि उनका कोई भी निजी कर्मचारी या कोई तीसरा पक्ष संसद की वेबसाइट को न तो एक्सेस कर सकता है, न नोटिस दे सकता है और न ही प्रश्न पूछ सकता है।

सांसदों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि केवल सांसद ही अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए संसद की वेबसाइट को एक्सेस कर पाएंगे। यह ओटीपी के साथ ही संभव हो पायेगा।

Next Story