Begin typing your search above and press return to search.

Parliament Security Breach: संसद में घुसपैठ के 'मास्टरमाइंड' ललित को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने ललित झा को सात दिन की रिमांड दी है। घटना के पीछे मास्टरमाइंड के रूप में ललित झा का नाम सामने आया है।

Parliament Security Breach: संसद में घुसपैठ के मास्टरमाइंड ललित को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा
X
By Manish Dubey

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने ललित झा को सात दिन की रिमांड दी है। घटना के पीछे मास्टरमाइंड के रूप में ललित झा का नाम सामने आया है। लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने की घटना में पुलिस के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि पूरी घटना में मास्टरमाइंड के तौर पर ललित का नाम सामने आया है। उन्हें पैसा कहां से मिला और इसका उद्देश्य क्या था। उनके मोबाइल फोन भी बरामद करने हैं। इसलिए हमें 15 दिन की हिरासत चाहिए।

लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश में छह लोग शामिल थे। ललित के अलावा, सागर शर्मा और मनोरंजन डी भी हैं, जिन्होंने सदन में सांसदों की सीटों पर छलांग लगाई और गैस स्प्रे का धुआं छोड़ा। नीलम और अमोल शिंदे वही है जिसने संसद परिसर में तानाशाही नहीं चलेगी का नारा लगाकर धुआं फैलाया था। इसके साथ ही एक सहयोगी विक्की भी पुलिस हिरासत में है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार (14 दिसंबर) को ही मनोरंजन, सागर, अमोल शिंदे और नीलम को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाना आतंकवादी गतिविधि है। इसी वजह से हमने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा गृह मंत्रालय की ओर से गठित एक कमेटी भी इस मामले की जांच कर रही है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह की अध्यक्षता वाली समिति जांच के अलावा संसद की सुरक्षा में सुधार के सुझावों पर भी रिपोर्ट देगी।

इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे। ये लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए थे। वे कई दिनों से इस कार्यक्रम की योजना बना रहे थे। संसद पर 2001 के आतंकवादी हमले की बरसी पर बुधवार (13 दिसंबर) को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान, लगभग 1 बजे, दो लोग दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए और स्प्रे कैन से पीला धुंआ फेंक दिया। घटना के दौरान एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

Next Story