Pariksha Pe Charcha 2026 : पीएम मोदी से मिलने का सुनहरा मौका, 500 शब्दों का निबंध बदल सकता है छात्रों की किस्मत, जानें कैसे
Pariksha Pe Charcha 2026 : प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने और दिल्ली जाने का अवसर पाने के लिए छात्रों को एक विशेष प्रतियोगिता से गुजरना होगा। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए निबंध लेखन अनिवार्य किया गया है।

Pariksha Pe Charcha 2026 : पीएम मोदी से मिलने का सुनहरा मौका, 500 शब्दों का निबंध बदल सकता है छात्रों की किस्मत, जानें कैसे
Pariksha Pe Charcha 2026 : भिलाई-दुर्ग | छत्तीसगढ़ के भिलाई-दुर्ग जिले में बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जहाँ एक ओर माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की परीक्षाएँ 1 मार्च से और सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाएँ 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं, वहीं दूसरी ओर छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर 'परीक्षा पे चर्चा' (PPC 2026) के माध्यम से देश भर के छात्र-छात्राओं से रूबरू होंगे। इस बार यह कार्यक्रम जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है।
Pariksha Pe Charcha 2026 : निबंध प्रतियोगिता बनेगी दिल्ली का टिकट
प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने और दिल्ली जाने का अवसर पाने के लिए छात्रों को एक विशेष प्रतियोगिता से गुजरना होगा। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए निबंध लेखन अनिवार्य किया गया है। छात्रों को मेरा स्कूल-मेरी विरासत, भविष्य के संकल्प, अंक नहीं-ज्ञान जरूरी और 'सोशल मीडिया बनाम सेल्फ स्टडी' जैसे दिलचस्प विषयों पर लगभग 500 शब्दों का निबंध लिखना होगा। इस निबंध और ऑनलाइन एमसीक्यू (MCQ) क्विज के आधार पर ही विजेताओं का चयन किया जाएगा। चयनित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को फरवरी में प्रमाण पत्र के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का विशेष गौरव प्राप्त होगा।
स्कूलों में 10 सदस्यों की पॉवर टीम और विशेष अभ्यास
दुर्ग जिले के स्कूलों में इस कार्यक्रम को लेकर नई एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार, हर हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 सदस्यों का एक विशेष दल गठित किया गया है। हर स्कूल में एक प्रभारी नियुक्त किया गया है, जो छात्रों और पालकों के बीच समन्वय बनाएगा। प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अलग-अलग तिथियों पर अभ्यास सत्र आयोजित करें ताकि छात्रों की सहभागिता अधिकतम हो सके। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भिलाई के केंद्रीय विद्यालय की एक छात्रा की पेंटिंग की प्रशंसा स्वयं पीएम मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने की थी, जिससे इस बार जिले में उत्साह और भी बढ़ गया है।
आवेदन प्रक्रिया और समय सीमा
इच्छुक छात्र, शिक्षक और अभिभावक 11 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पार्टिसिपेट नाउ लिंक के जरिए पंजीकरण करना होगा। आवेदन के दौरान ही क्विज और निबंध सबमिट करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
क्या है परीक्षा पे चर्चा और इसमें पीएम की भूमिका?
'परीक्षा पे चर्चा' केवल एक संवाद कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक दूरदर्शी पहल है। पीएम मोदी का मानना है कि परीक्षा जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक उत्सव होना चाहिए। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एक 'अभिभावक' और 'मार्गदर्शक' की भूमिका निभाते हैं। वे छात्रों के उन सवालों के जवाब देते हैं जो अक्सर बच्चों को तनाव (Depression) या घबराहट की ओर ले जाते हैं।
प्रधानमंत्री इस मंच के माध्यम से छात्रों को यह समझाते हैं कि प्रतिस्पर्धा खुद से होनी चाहिए, दूसरों से नहीं। वे अपने निजी अनुभवों और प्रेरक प्रसंगों के जरिए छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, एकाग्रता और सकारात्मक सोच का पाठ पढ़ाते हैं। पीएम मोदी की यह व्यक्तिगत रुचि ही है जो लाखों बच्चों को कठिन परीक्षाओं के समय में संबल प्रदान करती है और उन्हें एक 'एग्जाम वारियर' (Exam Warrior) के रूप में तैयार करती है।
