Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan News: बलूचिस्तान ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, 130 से ज्यादा घायल

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण धमाका हुआ है। इसमें अभी तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतक लोगों में एक डीएसपी भी शामिल है।

Pakistan News: बलूचिस्तान ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, 130 से ज्यादा घायल
X
By S Mahmood

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण धमाका हुआ है। इसमें अभी तक कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई है और 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मृतक लोगों में एक डीएसपी भी शामिल है। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। यह धमाका बलूचिस्तान (Balochistan) के जिला मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास हुआ हा। यहां पर लोग ईद-ए-मिलाद जुलूस के लिए इलाके में इकट्ठा हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने मस्तुंग (Mastung) के डीएसपी नवाज गिश्कोरी की कार के पास खुद को उड़ा लिया, जो मृतकों में से एक थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में लोगों के शव और कटे हुए अंग दिखाई दे रहे हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा ट्रांसफर किया जा रहा है और सभी अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दन डोंकी ने अधिकारियों को अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। पाकिस्तानी तालिबान (TTP) ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना में शामिल नहीं है।

बलूचिस्तान के मस्तुंग में 15 दिनों के भीतर यह दूसरा विस्फोट है। 14 सितंबर को वहां एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे। बम हमलों और गोलीबारी के इतिहास के साथ मस्तुंग (Mastung) के नागरिक ऊबर नहीं पा रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में, अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी की कुछ हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अक्टूबर 2022 में, जिले के कबू इलाके में दो गाड़ियों को निशाना बनाकर किए गए एक बम हमले में तीन लोगों की जान चली गई और छह घायल हो गए। इससे पहले, जुलाई 2018 में मस्तुंग में एक घातक आत्मघाती विस्फोट में पाकिस्तानी राजनेता नवाबज़ादा सिराज रायसानी सहित 128 लोग मारे गए थे। विस्फोट में 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

Next Story