Begin typing your search above and press return to search.

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर हमला, अबतक 13 लोगों की मौत

Pakistan News: पाकिस्तान से मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बलूचिस्तान (Baluchistan) में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे काफिले पर हमला कर दिया गया है। इसमें चीनी नागरिकों समेत कई लोगों की मौत हो गई है।

Pakistan News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर हमला, अबतक 13 लोगों की मौत
X
By S Mahmood

Pakistan News: पाकिस्तान से मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। बलूचिस्तान (Baluchistan) में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे काफिले पर हमला कर दिया गया है। इसमें चीनी नागरिकों समेत कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, पाक सैनिकों से मुठभेड़ में दो अलगाववादी भी ढेर हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (Balochistan Liberation Army) ने ली है। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उसने 4 चीनी नागरिकों समेत 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई है। यह हमला आज यानी रविवार को ग्वादर के फकीर ब्रिज (Fakir Bridge) पर हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्वादर में चीनी इंजीनियरों को 7 वाहनों का काफिला लेकर जा रहा था। इसी दौरान काफिले पर हमला कर दिया गया। इसके बाद दोनों ओर से भारी गोलीबारी और विस्फोट होने लगी। इस हमले की पुष्टि पाकिस्तान ने की है। हमले के बाद ग्वादर को पूरी तरह अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है, किसी भी वाहन को शहर से निकलने और घुसने नहीं दिया जा रहा।

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो अलगाववादियों की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग मौके से भाग निकले हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पाकिस्तान आर्मी सर्च ऑपरेशन चला रही है। हमले के बाद पाकिस्तान में चीनी वाणिज्य दूतावास (Chinese Consulate) ने अपने नागरिकों को अगले आदेश तक घर में रहने का आदेश जारी किया है। ग्वादर शहर में अभी भी धमाकों का सिलसिला जारी है। बंदरगाह को चारों ओर से घेर लिया गया है। बंदरगाह शहर ग्वादर में अभी भी विस्फोटों और गोलियां चलने की आवाज सुनी जा रही है। सड़कें यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि चीनी इंजीनियरों के काफिले पर आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे हमला शुरू हुआ था। मुठभेड़ के कई वीडियो भी सामने आए हैं।

Next Story