Uttar Pradesh Spy Arrest: ज्योति मल्होत्रा के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा गया यूपी का व्यापारी, कई बार गया था सीमा पार!
Uttar Pradesh Spy Arrest: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक व्यापारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान शहजाद के रूप में हुई है।

Uttar Pradesh Spy Arrest: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक व्यापारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान शहजाद के रूप में हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्य बल (STF) ने आरोपी शहजाद को मुरादाबाद से पकड़ा है। STF को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए सीमा पार से तस्करी और जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता की सूचना मिली थी।
STF का कहना है कि आरोपी शहजाद पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं को भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील सूचनाएं मुहैया करा रहा था। वह पिछले कई सालों में कई बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और सीमा पार से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी कर रहा था। उसने ISI के लिए अपने व्यापार का सहारा लिया। वह ISI एजेंटों को पैसा और भारतीय सिम कार्ड देता था और लोगों को पाकिस्तान भेजता था।
शहजाद से कुछ दिन पहले हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति 'ट्रेवल विद जेओ' यूट्यूब चैनल चलाती हैं और उसके 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के साथ संपर्क में थी। अधिकारी को हाल में 13 मई को भारत ने जासूसी में कथित संलिप्त के कारण निष्कासित किया था।
हरियाणा से 2 लोग पहले भी गिरफ्तार
इससे पहले हरियाणा पुलिस ने कैथल से देविंदर सिंह ढिल्लो और नूंह से अरमान खान को गिरफ्तार किया था। दोनों ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के निर्देश पर रक्षा एक्सपो 2025 का दौरा किया था और फिर देश की खुफिया जानकारी लीक की थी। इसके लिए उन्हें मोटी रकम दी गई थी। इसी तरह पंजाब पुलिस ने गत दिनों मलेरकोटला और बठिंडा में दबिश देकर गुजाला, बानू नसरीन और यामीन मोहम्मद को गिरफ्तार किया था। तीनों ने खुफिया जानकारी दी थी।
पहलगाम पहले के बाद एजेंसियां सतर्क
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला कर 26 निर्दोष पर्यटकों की जान ले ली थी, जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। आतंकी हमले के बाद सभी राज्यों में पुलिस और खुफिया एजेंसियां काफी सतर्क हैं। हाल में जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में आतंकियों की संभावित उपस्थिति की जानकारी मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया था।
