Begin typing your search above and press return to search.

Operation Trashi-I : किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ : जैश के आतंकियों ने दागे ग्रेनेड, 8 जवान घायल, ऑपरेशन त्राशी-I जारी

Operation Trashi-I : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है रविवार दोपहर को किश्तवाड़ के ऊपरी जंगली इलाके सोनार में भारतीय सेना और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गया

Operation Trashi-I : किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ : जैश के आतंकियों ने दागे ग्रेनेड, 8 जवान घायल, ऑपरेशन त्राशी-I जारी
X

Operation Trashi-I : किश्तवाड़ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ : जैश के आतंकियों ने दागे ग्रेनेड, 8 जवान घायल, ऑपरेशन त्राशी-I जारी

By UMA

Kishtwar Encounter : किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है रविवार दोपहर को किश्तवाड़ के ऊपरी जंगली इलाके सोनार में भारतीय सेना और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गया, इस गोलीबारी और आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में सेना के 8 जवान घायल हो गए है, सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरने के लिए पूरे इलाके में ऑपरेशन त्राशी-I शुरू कर दिया है, जो आज सोमवार को भी जारी है

Kishtwar Encounter : कैसे शुरू हुआ मुठभेड़

मिली जानकारी के मुताबिक, सेना की व्हाइट नाइट कोर को सोनार के घने जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, रविवार दोपहर करीब 12 बजे जब सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की सभी टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तो आतंकियों ने खुद को घिरता देखकर सुरक्षा बलों पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी, आतंकियो ने जवानों को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड भी फेंके, जिसकी चपेट में आने से 8 सैनिक घायल हो गए

अधिकारियों ने बताया की आतंकी पहले से घात लगाकर बैठे थे, घायल जवानों में से 3 की हालत बेहद गंभीर थी, जिन्हें तुरंत सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया, बाकी जवानों का भी इलाज चल रहा है

ऑपरेशन त्राशी-I और हाई लेवल सर्चिंग

घाटी में आतंकियों के सफाए के लिए सेना ने इस मिशन को ऑपरेशन त्राशी-I नाम दिया है, मुठभेड़ के बाद आतंकी घने जंगलों और गुफाओं का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहे है, लेकिन सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दी है, इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है, आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए डॉग्स और हाई-लेवल ड्रोन्स की मदद भी ली जा रही है, चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध रास्तों को सील कर दिया गया है, किश्तवाड़ की ओर जाने वाली सभी गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है

20 दिनों में तीसरा बड़ा मुठभेड़

जम्मू कश्मीर में साल 2026 की शुरुआत अच्छा नही रहा है, यह महज 20 दिनों के अन्दर तीसरा बड़ा मुठभेड़ है, इससे पहले 7 और 13 जनवरी को कठुआ जिले के बिलावर इलाके के जंगलों में भी सेना और आतंकियों के बीच आमना सामना हुआ था, और वही पिछले साल 15 दिसंबर को उधमपुर में हुए एक हमले में एक पुलिस अफसर शहीद हो गए थे, बार बार हो रही ये घटनाए सीमा पार बैठे आतंकी संगठन जम्मू संभाग में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे है

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

किश्तवाड़ के इस पहाड़ी और जंगली इलाके में मौसम और भौगोलिक परिस्थितिया हमेशा से एक चुनौती की तरह रहा है, लेकिन सेना के जवान डटे हुए है, अंदाजा लगाया जा रहा है की इस आतंकी गुट में 3 से 4 आतंकी शामिल हो सकते है जो जैश ए मोहम्मद के विदेशी कैडर से जुड़े है, हमारे सेना का लक्ष्य इन आतंकियों का खात्मा कर इलाके को सुरक्षित करना है, स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने और जंगलों की ओर न जाने की सलाह दी गई है

Next Story