Begin typing your search above and press return to search.

Operation Sindoor Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, राहुल बोले- सरकार को पूरा समर्थन

Operation Sindoor Updates: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी ठिकानों पर सेना के एयरस्ट्राइक को लेकर गुरुवार को सभी दलों को ब्रीफ किया। इस सर्वदलीय बैठक में तमाम दलों के नेता शामिल हुए।

Operation Sindoor Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी, राहुल बोले- सरकार को पूरा समर्थन
X
By Ragib Asim

Operation Sindoor Updates: केंद्र सरकार ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी ठिकानों पर सेना के एयरस्ट्राइक को लेकर गुरुवार को सभी दलों को ब्रीफ किया। इस सर्वदलीय बैठक में तमाम दलों के नेता शामिल हुए। बैठक केंद्र सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। वहीं विपक्ष की ओर से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय और द्रमुक के टी आर बालू समेत कई दिग्गज शामिल हुए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पार्लियामेंट एनेक्सी में बुलाई गई इस बैठक की अध्यक्षता की। सिंह ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। यानी 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी ऑपरेशन रोका नहीं गया है। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक से बहार आने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री के बयान को दोहराया।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी दलों को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देना चाहती है। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके को भी तबाह किया गया। भारतीय सेना के इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए हैं। जबकि उनके कई कैंपों को हमारी सेना ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है। रिजीजू ने कहा कि हमने जैसा सोचा था वैसा ही सभी दलों ने सहयोग दिया। बैठक बहुत ही सकारात्मक थी और हम बैठक से एकजुट होकर बाहर निकले हैं।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि संकट में हम देश और सरकार के साथ हैं। सरकार की कोई आलोचना नहीं करनी है। वहीं, राहुल गांधी ने कहा, 'हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कहा, उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं।'

इससे पहले 24 अप्रैल को पार्लियामेंट एनेक्सी में 2 घंटे तक सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकी हमले की जानकारी दी गई थी। इस आतंकी घटना में 25 टूरिस्ट और एक स्थानीय घोड़ेवाले की मौत हो गई थी। इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार ने माना था कि पहलगाम हमले में सुरक्षा में चूक हुई है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि आईबी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीटिंग में विपक्षी नेताओं को सुरक्षा में हुई चूक के बारे में जानकारी दी।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story