Operation Shiv Shakti And Mahadev: सुरक्षाबलों का महादेव के बाद ऑपरेशन शिवशक्ति: दो आतंकी को किया ढेर, जानिए क्या है ऑपरेशन महादेव और शिवशक्ति
Operation Shiv Shakti Aur Operation Mahadev: पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर 'ऑपरेशन शिवशक्ति' (Operation Shiv Shakti) के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल सीमापार से दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षाबलों से मार गिराया है। दो आतंकियों के एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों का इलाके में ऑपरेशन जारी है।

Operation Shiv Shakti Aur Operation Mahadev: पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में बॉर्डर पर सुरक्षाबलों को एक बार फिर 'ऑपरेशन शिवशक्ति' (Operation Shiv Shakti) के तहत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल सीमापार से दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिन्हें सुरक्षाबलों से मार गिराया है। दो आतंकियों के एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों का इलाके में ऑपरेशन जारी है।
सुरक्षाबलों ने मंसूबों पर फेरा पानी
व्हाइट नाइट कॉर्प्स के मुताबिक, पुंछ जिले में भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित दिग्वार सैक्टर में दो आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जिनके मंसूबों को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। दोनों आतंकियों का एनकाउंटर करते हुए सुरक्षाबलों ने तीन हथियार बरामद किए हैं।
ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकी ढेर
बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षाबलों ने सोमवार 28 जुलाई 2025 को श्रीनगर के लिडवास इलाके के दाछिगाम के जंगल में TRF के तीन आतंकियों को 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) के तहत मार गिराया था। बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड मूसा भी शामिल था।
क्या है 'ऑपरेशन शिवशक्ति'
मंगलवार रात करीब 2 बजे के आसपास जब सुरक्षाबलों को भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित दिग्वार सैक्टर में कुछ हलचल नजर आई तो वह सतर्क हो गए। आतंकियों ने उन्हें देखकर फायरिंग शुरु कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया। जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया, इसे ही 'ऑपरेशन शिवशक्ति' (Operation Shiv Shakti) नाम दिया गया।
क्या है 'ऑपरेशन महादेव'
जानकारी के मुताबिक, 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) का नाम जम्मू कश्मिर के श्रीनगर में स्थित महादेव चोटी के नाम पर रखा गया है। बता दें कि महादेव चोटी जबरवान रेंज का एक हिस्सा है। यह क्षेत्र न सिर्फ सामरिक और धार्मिक के लिहाज से अहम माना जाता है, बल्कि इसे पवित्र भी माना जाता है। महादेव चोटी से लिदवास और मुलनार दोनों दिखाई देते हैं। इसीलिए इसे 'ऑपरेशन महादेव' (Operation Mahadev) का नाम दिया गया है।
