Begin typing your search above and press return to search.

Odisha News : भारत को मिला "सोने का खजाना", इस इलाके में भरा है 10 से 20 टन सोना

Odisha News : जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ताजा रिपोर्ट में ओडिशा के 6 जिलों की जमीन के नीचे करीब 10 से 20 टन सोना दबा हुआ पाया गया है।

Odisha News : भारत को मिला सोने का खजाना, इस इलाके में भरा है 10 से 20 टन सोना
X
By Meenu Tiwari

Odisha News : भारत के इस इलाके में सोने का खजाना मिला है. इससे भारत के इस राज्य की आय में भारी बढ़ोतरी होगी। स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। खनन से जुड़ी सहायक उद्योगों को भी फायदा होगा। हम बता कर रहे है देश के ओडिशा की, जो खनिज संपदा से परिपूर्ण है. ओडिशा की धरती अब सोने के भंडार के लिए चर्चा में है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) की ताजा रिपोर्ट में ओडिशा के 6 जिलों की जमीन के नीचे करीब 10 से 20 टन सोना दबा हुआ पाया गया है। इस खोज के बाद सरकार ने खदानों की नीलामी की तैयारी शुरू कर दी है। ओडिशा देश के सोना उत्पादन में एक नई पहचान बना सकेगा।


जानकारी के मुताबिक, सोने का यह देवगढ़ के अड़स-रामपल्ली, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, केंदुझर, अनुगुल और कोरापुट जिलों में होने की जानकारी जीएसआई की टीम के लम्बे सर्वे और परीक्षण के बाद मिली है। बताया जा रहा है कि इन क्षेत्रों में सोने की सांद्रता इतनी है कि यहां बड़े पैमाने पर खनन संभव हो सकेगा।


खनन मंत्री विभूति भूषण जेना के अनुसार, देवगढ़ के अड़स-रामपल्ली, सुंदरगढ़, नवरंगपुर, केंदुझर, अनुगुल और कोरापुट जिलों में सोना पाया गया है। वहीं, मयूरभंज, मलकानगिरी, संबलपुर और बौद्ध में सोने की खोज अभी भी जारी है। राज्य सरकार जल्द ही सोने की खदानों की नीलामी करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रारंभिक प्रयास शुरू हो चुके हैं। देवगढ़ में स्थित खदान की नीलामी के लिए ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेशन (ओएमसी) और जीएसआई मिलकर काम कर रहे हैं।



Next Story