Odisha Akashiya Bijli Hadsa: आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, 9 की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
Odisha Akashiya Bijli Hadsa: देश में लगातार बारिश, आंधी और बिजली कड़कने का मामला सामने आ रहा है, कहीं-कहीं मौसम के कहर का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है, ऐसा ही मामला ओडिशा से सामने आया है जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है.

Odisha Akashiya Bijli Hadsa: देश में लगातार बारिश, आंधी और बिजली कड़कने का मामला सामने आ रहा है, कहीं-कहीं मौसम के कहर का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है, ऐसा ही मामला ओडिशा से सामने आया है जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल ओडिशा राज्य शुक्रवार को एक भयावह प्राकृतिक आपदा का शिकार बना, जब तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ आई आकाशीय बिजली ने कहर ढाया. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. भारत मौसम विभाग ने पहले ही संभावित आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की थी.
कोरापुट जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
कोरापुट जिले के पारिडिगुड़ा गांव में सबसे दर्दनाक हादसा सामने आया. एक ही परिवार के तीन सदस्य, जो खेत में काम कर रहे थे, बारिश से बचने के लिए एक झोपड़ी में गए थे. दुर्भाग्यवश, उसी झोपड़ी पर बिजली गिर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में महिलाएं भी शामिल थीं.
जाजपुर जिले में दो बच्चों की दर्दनाक मौत
जाजपुर जिले के धरमशाला क्षेत्र में तारे हेम्ब्रम और तुकुलू चत्तर नाम के दो मासूम बच्चों की बिजली गिरने से मौत हो गई. दोनों बच्चे बुरुसाही गांव के रहने वाले थे और बारिश के दौरान एक कच्चे घर के बरामदे में खड़े थे, तभी बिजली गिरने से उनकी जान चली गई. स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
गंजाम, धेनकानाल और गजपति में भी मौतें
गंजाम जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. ओम प्रकाश प्रधान, जो एक छात्र था, उसकी मौत बारिदा गांव में बिजली गिरने से हो गई. वहीं बेलगुंथ क्षेत्र में एक युवती की मौत उस समय हुई जब वह आम के बाग में आम लेने गई थी.
धेनकानाल जिले के कुसुमुंडिया गांव में सुरुशी बिश्वाल नामक महिला की भी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई. वहीं गजपति जिले के मोहन इलाके में एक महिला की मौत तब हुई जब वह ट्रैक्टर से ईंटें उतार रही थी और अचानक बिजली गिर गई.
हालाँकि मौसम विभाग ने पहले ही कोरापुट, कटक, खुर्दा, नयागढ़, जाजपुर, बालासोर और गंजाम जिलों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की रेड अलर्ट चेतावनी जारी की थी. चेतावनी में कहा गया था कि 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने की भी आशंका है.
सरकारी सहायता की घोषणा
प्रभावित जिलों के आपदा प्रबंधन कार्यालयों ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नीति के अनुसार आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्यों के लिए टीमें सक्रिय हो गई हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.