Begin typing your search above and press return to search.

Odisa Crime News: चीट चेक करने के बहाने छात्रा से गंदी हरकत, छात्रा ने कर ली आत्महत्या…

Odisa Crime News: ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के कॉलेज में एक टिचर ने छात्रा से चीट करने के बहाने उसके संवेदनशील शरीर के अंगों को छुआ. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने कथित तौर पर उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी. छात्रा ने घर पहुंचकर पूरी जानकारी दी. जांच पूरी होने से पहले ही मानसिक आघात से निपटने में असमर्थ लड़की ने 24 फरवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली घटना! होटल की छत पर महिला से दरिंदगी, 4 गिरफ्तार
X

crime

By Anjali Vaishnav

Odisa Crime News: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से शर्मसार मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक ने छात्रा को गलत तरीके से छुआ, पुसिल मामले में पूरी जांच होती उस से पहले ही परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली.

दरअसल पूरा मामला ओडिशा के केंद्रापड़ा जिले के पट्टामुंडई कॉलेज का बताया जा रहा है. जहां, प्लस टू की एक छात्रा ने एक व्याख्याता पर कथित रूप से परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. आरोप लड़की की मां ने लगाए हैं, लड़की की मां ने परीक्षा निरीक्षक पर परीक्षा केंद्र में अनुचित आचरण करने का आरोप लगाया, जिसके कारण उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

19 फरवरी को हुई थी घटना

लड़की की मां ने पट्टामुंडई ग्रामीण पुलिस थाने में दर्ज कराते हुए कहा कि 19 फरवरी को लड़की परीक्षा में बैठी थी, उस दौरान परीक्षा निरीक्षक के रूप में नियुक्त एक शिक्षक ने जांच करने के बहाने बाहर बुलाया. उसने कथित तौर पर उसके संवेदनशील शरीर के अंगों को छुआ. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो शिक्षक ने पर उसे स्कूल से निकालने की धमकी दी और घटना के बारे में किसी को न बताने की चेतावनी दी.

परीक्षा हॉल पहुंचकर रो रही थी छात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक वह 10 मिनट की देरी के बाद जब छात्रा परीक्षा हॉल में लौटी तो उसकी हालत बहुत खराब थी और वह रो रही थी. वह परीक्षा पर ठीक से ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी. घर पहुंचकर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई. लड़की के माता-पिता ने मामले की सूचना कॉलेज प्रशासन को दी, जिन्होंने उन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद इस मुद्दे पर विचार करने को कहा.

घटना ने छात्रा के मन में इतनी गहरी चोट पहुंची की छात्रा ने 24 फरवरी को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुरू में इस मामले में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. शनिवार को लड़की की मां द्वारा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपों की पुष्टि के लिए कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर जांच तेज कर दी है. इस मामले पर बोलते हुए आईआईसी धीरज लेंका ने कहा कि चल रही जांच के तहत फुटेज की जांच की जा रही है.

Next Story