Begin typing your search above and press return to search.

Viral MMS Scandals: नवंबर के 4 बड़े Viral MMS Scandals ने बजा दी है खतरे की घंटी, पढ़ें काजल कुमारी से स्वीट जन्नत तक- कैसे AI Deepfake ने बर्बाद कर दी 4 जिंदगियां

Viral MMS Scandals November 2025: नवंबर 2025 के 4 बड़े वायरल MMS स्कैंडल्स- काजल कुमारी, सोफिक SK, धुनु जूनि और स्वीट जन्नत के नाम पर बने AI Deepfake पोर्न वीडियोस ने देश के लिए खतरे का अलार्म बजा दिया. पूरी रिपोर्ट पढ़ें.

Viral MMS Scandals: नवंबर के 4 बड़े Viral MMS Scandals ने बजा दी है खतरे की घंटी, पढ़ें काजल कुमारी से स्वीट जन्नत तक- कैसे AI Deepfake ने बर्बाद कर दी 4 जिंदगियां
X
By Ragib Asim

Viral MMS Scandals November 2025: नवंबर 2025 में लगातार सामने आए चार बड़े वायरल MMS स्कैंडल्स ने यह अलार्म बजा दिया दिया है कि AI Deepfake और डिजिटल मैनिप्युलेशन अब आम लोगों की जिंदगी के लिए भी सबसे बड़ा खतरा बन चुके हैं। चंद सेकंड में किसी की पहचान, करियर और मानसिक स्थिति तक को तबाह करने की ताकत अब साइबर गैंग्स के हाथ में आ गई है।

सेलिब्रिटीज से लेकर छोटे डिजिटल क्रिएटर्स तक अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस महीने जिन चार नामों पर सबसे ज्यादा बवाल मचा, उनमें भोजपुरी अभिनेत्री काजल कुमारी, बंगाल के क्रिएटर Sofik SK, असम की इन्फ्लुएंसर धुनु जुनी और मेघालय की स्वीट जन्नत शामिल हैं।
1- भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी: 15 साल की उम्र में Deepfake का शिकार
नवंबर की शुरुआत में भोजपुरी इंडस्ट्री तब हिल गई जब 15 वर्षीय अभिनेत्री काजल कुमारी के नाम से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया। कुछ ही घंटों में वीडियो देशभर में फैल गया।
लेकिन साइबर फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ कि वीडियो पूरी तरह AI Deepfake था, जिसमें फेस-मैपिंग तकनीक से किसी और के शरीर पर काजल का चेहरा लगाया गया था। काजल ने इसे अपनी डिजिटल पहचान पर हमला बताते हुए साइबर सेल में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
2- Sofik SK: 16 मिनट का वीडियो, बदले की साजिश का आरोप
पश्चिम बंगाल के फेमस डिजिटल क्रिएटर Sofik SK का नाम तब चर्चा में आया जब उनके नाम पर 16 मिनट का निजी वीडियो वायरल किया गया। Sofik का दावा है कि यह वीडियो पुराना था और एक करीबी व्यक्ति ने बदले की नीयत से लीक किया। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड के साथ एक और क्लिप सामने आई, लेकिन जांच में वह स्टेज्ड और एडिटेड कंटेंट पाई गई।
3- धुनु जुनी: AI Body-Swap से बनाया गया वीडियो
असम की उभरती सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर धुनु जुनी जब एक कथित प्राइवेट वीडियो के कारण वायरल हुईं तो उन्होंने जांच की मांग की। फॉरेंसिक रिपोर्ट में सामने आया कि वीडियो AI Body-Swap Technology से तैयार किया गया था। लाइटिंग, बैकग्राउंड और फेस मूवमेंट्स में गंभीर तकनीकी गड़बड़ियां पाई गईं। भावुक होकर धुनु जुनी ने कहा AI ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।
4- स्वीट जन्नत: 19 मिनट 34 सेकेंड का Deepfake और 1.6 करोड़ व्यूज
मेघालय की इंस्टाग्राम क्रिएटर स्वीट जन्नत को तब भारी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी जब 19 मिनट 34 सेकेंड का एक विवादित वीडियो उनके नाम से फैलाया गया। जांच में सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह AI-जनरेटेड Deepfake था। गलत पहचान के कारण उन्हें जबरदस्त मानसिक दबाव झेलना पड़ा। बाद में उन्होंने एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया, जिसने कुछ ही समय में 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिए।
AI Deepfake का खतरनाक सच
इन चारों मामलों ने एक बार फिर देश को चेतावनी दे दी है कि आज AI कुछ मिनटों में ऐसा नकली कंटेंट बना सकता है, जिसे असली से पहचान पाना आम यूजर के लिए लगभग नामुमकिन हो चुका है। अब सिर्फ सेलेब्रिटी नहीं, हर आम नागरिक साइबर अपराधियों का संभावित शिकार है।
क्यों बेहद जरूरी हो गए Cyber Law और AI Regulation
विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल साक्षरता (Digital Literacy), AI आधारित अपराधों पर कड़ा कानून, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जवाबदेही, अब केवल विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बन चुके हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story