Begin typing your search above and press return to search.

NITI Aayog New Team: नीति आयोग की नई टीम का गठन, PM मोदी होंगे अध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं को मिली जगह

NITI Aayog New Team: केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है. नई टीम का गठित की गयी है. इस बार कुछ नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया है.

NITI Aayog New Team: नीति आयोग की नई टीम का गठन, PM मोदी होंगे अध्यक्ष, शिवराज सिंह चौहान समेत इन नेताओं को मिली जगह
X
By Kapil markam

NITI Aayog New Team: दिल्ली: केंद्र सरकार ने नीति आयोग का पुनर्गठन कर दिया है. नई टीम का गठित की गयी है. इस बार कुछ नए मंत्रियों को इसमें शामिल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष होंगे. सुमन बेरी टीम के उपाध्यक्ष होंगे. डॉ वी.के सारस्वत, प्रोफेसर रमेश चंद्र, डॉ वी.के पॉल और अरविंद वीरमानी को पूर्ण कालिक सदस्य बनाया गया है.







नीति आयोग की नई टीम में पदेन सदस्यों के तौर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को जगह मिली है.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा,भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह, उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह, और महिला और बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.

Kapil markam

कपिल मरकाम बिलासपुर चौकसे इंजिनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। वर्तमान में NPG.NEWS से जुड़े हुए है। मूलतः मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story