Begin typing your search above and press return to search.

NIA Raids: खालिस्तान कनेक्टेड लोगों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़े तलाशी अभियान के तहत देश भर में खालिस्तानी आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ बुधवार सुबह छापेमारी शुरू की...

NIA Raids: खालिस्तान कनेक्टेड लोगों के खिलाफ एनआईए की देशव्यापी छापेमारी
X

Nia Raids 

By Manish Dubey

NIA Raids: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक बड़े तलाशी अभियान के तहत देश भर में खालिस्तानी आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ बुधवार सुबह छापेमारी शुरू की।

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और दिल्ली के आसपास के इलाकों में चार दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

एक सूत्र ने कहा, "खालिस्तानी आतंकवादियों, समर्थकों और संबंधित प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है।"

छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई और अभी चल रही है। फिलहाल एनआईए ने इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

गौरतलब है की कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूड़ो ने कथित आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद भारत को शड़यंत्र मे शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए सुबूत भी मांगे थे, लेकिन वह ट्रूड़ो ने देने से इनकार कर दिया.

जिसके बाद भारत ने कनाडा से अपनी visa नीति सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. इस मामले मे बजाय रुकने के खिंचतानी बढ़ती ही जा रही है.

Next Story