Begin typing your search above and press return to search.

NIA Raid : NIA का बड़ा ऑपरेशन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 32 स्थानों पर छापेमारी, हथियार बरामद

NIA Raid : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को प्रतिबंधित बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय (BKI) और लॉरेंस बिश्नोई समूह से जुड़ी साजिशों और गतिविधियों से संबंधित 3 मामले में बड़े पैमाने पर छापा मारा।

NIA Raid : NIA का बड़ा ऑपरेशन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 32 स्थानों पर छापेमारी, हथियार बरामद
X
By Ragib Asim

NIA Raid : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को प्रतिबंधित बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय (BKI) और लॉरेंस बिश्नोई समूह से जुड़ी साजिशों और गतिविधियों से संबंधित 3 मामले में बड़े पैमाने पर छापा मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NIA की टीम सुबह करीब 5ः00 बजे 6 राज्यों में 32 अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ शामिल है। छापेमारी के दौरान 2 पिस्तौल, 2 मैग्जीन और गोला-बारूद, 4.60 लाख रुपये, दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए।

NIA ने जिन 3 मामलों में 32 जगह छापा मारा है उसमें 16 जगह छापे BKI के प्रमुख और उसके सदस्यों द्वारा आतंकी गतिविधियों से संबंधित है। यह देश में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ा है।दूसरा मामला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ समेत उनके सहयोगियों द्वारा चलाए जा रहे आपराधिक सिंडिकेट से जुड़ा है, जिसके तहत 7 जगह छापा मारा गया। तीसरा मामला विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़ा है, जिसके तहत 9 छापे मारे गए।

NIA की टीम ने गुरुवार सुबह 5ः00 बजे हरियाणा के सोनीपत में लॉरेंस बिश्नोई के शॉर्प शूटर अंकित सेरसा और प्रियवत फौजी के यहां पहुंची थी। अंकित और प्रियवत दोनों मूसेवाला की हत्या के मुख्य आरोपी हैं। टीम ने इन दोनों आरोपियों के परिजनों से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की थी और घर में तलाशी ली थी। अंकित सेरसा का, जबकि फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। इसके अलावा हरियाणा में 20 अन्य जगह छापा मारा गया।

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story